खोज

मनिला में बुजुर्ग महिलाएँ सेना द्वारा फ्री में बांटे गये भोजन लेने जा रही हैं मनिला में बुजुर्ग महिलाएँ सेना द्वारा फ्री में बांटे गये भोजन लेने जा रही हैं 

कारितास जर्मनी ने कारितास मनीला को 100 हजार यूरो दान दिया

कोविद-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के गरीब लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कारितास जर्मनी ने कारितास मनिला को 100,000 यूरो दान दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज – वाटिकन सिटी

मनिला, बुधवार 21 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : कारितास जर्मनी ने कोविद -19 से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को राहत प्रदान करने के लिए कारितास मनिला की मदद करने के लिए 100,000 यूरो, लगभग 5 मिलियन फिलीपीन पेसोस दान किए हैं।

महामारी के पहले महीनों से ही, फिलीपीन काथलिक संगठन ने मुख्य व्यापारिक समूहों के साथ मिलकर मनिला और आस-पास के प्रांतों में गरीब परिवारों को 1.7 बिलियन पेसो के खाद्य टिकट वितरित किया है, जो कोरोना वायरस महामारी के प्रसार से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

इस संदर्भ में, कारितास मनिला के कार्यकारी निदेशक फादर एंटोन पास्काल ने परमाध्यक्षों की वेबसाईट में रेखांकित किया कि कारितास जर्मनी द्वारा दिये गये मूल्वान दान का उपयोग बारंगाय के 4,440 और पासे के 201 परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

फादर एंटोन ने कहा - "हम जानते हैं कि कोविद -19 का न केवल स्वास्थ्य पर बल्कि हमारे लोगों की आजीविका पर भी असर करता है। आज बहुत से लोग भूखे हैं और कई बच्चे कुपोषित हैं।"

कारितास जर्मनी से दान पासे शहर में गरीब परिवारों को भोजन पैकेज दिया जाएगा, जिसमें विटामिन भी शामिल हैं, और स्वच्छता उत्पादों की एक पूरी किट भी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 October 2020, 14:50