चेंतेसिमुस एनुस प्रो पोंटिफिचे" संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 06.08.2019 चेंतेसिमुस एनुस प्रो पोंटिफिचे" संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 06.08.2019 

सम्मेलन:मानव अर्थव्यवस्था हेतु अभिन्न पारिस्थितिकी मील का पत्थर

"चेंतेसिमुस एनुस प्रो पोंटिफिचे" संस्थान द्वारा आयोजित दो सप्ताह तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार 23 अक्टूबर को "मानव अर्थव्यवस्था के लिए अभिन्न पारिस्थितिकी मील का पत्थर" विषय से शुरु हुआ।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार 24 अक्टूबर 2020 (वाटिकन न्यूज) : "मानव अर्थव्यवस्था के लिए अभिन्न पारिस्थितिकी मील का पत्थर" सम्मेलन शुक्रवार 23 अक्टूबर को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के एक वीडियो संदेश के साथ शुरु हुआ।

पहली बैठक

शुक्रवार 23 अक्टूबर की बैठक में "शासन और व्यवसाय मॉडल" पर ध्यान केंद्रित किया गया, जबकि दूसरी बैठक शुक्रवार 30 अक्टूबर को "शिक्षा और प्रशिक्षण" पर केंद्रित होगा। चेंतेसिमुस आनुस प्रो पोंटिफ़िचे संस्थान की निदेशिका अन्ना मारिया टारनटोला  और संस्थान के वैज्ञानिक समिति के समन्वयक प्रोफेसर जोवानी मार्सेगुएरा द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया।

संस्थान का उद्देश्य

1991 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा प्रकाशित विश्व पत्र "चेंतेसिमुस आनुस" के नाम पर संस्थान का नाम "चेंतेसिमुस आनुस प्रो पोंटेफ़िचे" दिया गया। उनकी वेबसाइट के अनुसार, संस्थान का विचार और उद्देश्य "परमाध्यक्षीय सामाजिक शिक्षाओं का हार्दिक समर्थन और संत पापा की उदारकार्यों की पहलों का समर्थन" करना है।

"चेंतेसिमुस आनुस प्रो पोंटिफिचे" संस्थान धर्म और चारिटी के उद्देश्य से बनाया गया एक गैर लाभ निगम है। इसका विशिष्ट लक्ष्य काथलिक कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत के अध्ययन और प्रसार को बढ़ावा देने में मदद करना है, जैसा कि विशेष रूप से संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के  विश्वपत्र "चेंतेसिमुस आनुस" द्वारा निर्धारित किया गया है।

कार्डिनल पारोलिन के वीडियो संदेश के तुरंत बाद, मौन प्रार्थना में कुछ बिताये गये। मिनेसोटा के संत थॉमस विश्वविद्यालय के व्यापारिक नैचिकता और प्रबंधन के प्रोफेसर डॉन आर. एल्म ने सभा का संचालन किया। सभा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आधिकारिक वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

दूसरी बैठक

 इसी तरह, दूसरी बैठक शुक्रवार 30 अक्टूबर को संपूर्ण मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष  कार्डिनल पीटर टर्कसन के उद्घाटन भाषण के बाद वित्त और अर्थशास्त्र क्षेत्रों में कई वक्ताओं द्वारा अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जाएगा।

इस सभा का समापन धर्माध्यक्ष नुन्जियो गालांतिनो द्वारा किया जाएगा, वे परमधर्मपीठ की विरासत के प्रशासन के अध्यक्ष हैं

व्यापक भागीदारी की सुविधा के लिए अंग्रेजी, इतालवी, फ्रेंच और स्पेनिश में एक साथ अनुवाद उपलब्ध होगा। इसमें भाग लेने के लिए किसी तरह की शुल्क नहीं है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 October 2020, 14:32