वृक्षारोपण वृक्षारोपण 

फिलीपींस में एक ही दिन में 60,000 वृक्षारोपण

पुरोहित, धर्मबहनें और लोकधर्मी विशेषकर, युवा और बच्चों ने तागबीलारान धर्मप्रांत की पल्लियों में, सृष्टि काल आंदोलन के हिस्से के रूप में वृक्षारोपण किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींन्स, शुक्रवार, 10 सितम्बर 20 (वीएन)- फिलीपींस के बोहोल प्रांत के तागबिलारान धर्मप्रांत ने रविवार को हजारों लोगों के साथ एक आंदोलन जारी किया जिसके तहत द्वीप के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए 60,000 पौधे लगाये गये।

तागबिलारान के धर्माध्यक्ष अलबेरतो ने कहा कि पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मियों विशेषकर, युवाओं ने फलदार वृक्ष एवं ठोस लकड़ी के पेड़ पूरे धर्मप्रांत में लगाया।

हरेक को 10 पेड़ लगाना

धर्माध्यक्ष ने कहा, "हमने इसके लिए प्रार्थना की कि लोग, खासकर, युवा सृष्टि को प्यार करना सीखे एवं पर्यावरण की देखभाल करे।"

फिलीपींस की कलीसिया में यह पहल अनेक क्रिया-कलापों में से एक है जिनको विश्वस्तर पर घोषित, सृष्टि काल में 1 सितम्बर से 4 अक्टूबर के बीच सम्पन्न किया जाएगा। 1 सितम्बर को फिलीपींस के 70 गिरजाघरों एवं नागरिक समाज संगठनों में सृष्टि काल मनाया गया, जो लोगों से आग्रह करता है कि हमारे आमघर पृथ्वी की देखभाल हेतु आह्वान का प्रत्युत्तर दें। फिलीपींस की कलीसिया ने इस काल की अवधि को 11 अक्टूबर तक बढ़ाया है।  इस पहल में हर पल्ली के कम से कम 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा हरेक ने अपने आसपास 10 पेड़ लगाया।

धर्माध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक ख्रीस्तीय ईश्वर की सृष्टि की देखभाल करने के लिए बुलाया गया है। पेड़ न केवल प्रकृति की शोभा बढ़ाता बल्कि इसके कई व्यवहारिक फायदे भी हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि "हम सभी प्रकृति के प्रति स्नेह विकसित कर सकें एवं पर्यावरण की देखभाल कर सकें।"

वृक्ष क्षति पूर्ति करता

ग्लोबल फोरेस्ट वॉच (जीएफडब्लू) जो वैश्विक जंगलों की निगरानी करता है उसके आंकड़े अनुसार फिलीपींस में 13.2 मिलियन हेक्टेयर प्राकृतिक वन था, जो अपने भूमि क्षेत्र के 62% से अधिक था। साल 2019 में इसने प्राकृतिक वन का 48.2 हजार हेक्टेयर खो दिया, जो 19.1 मिलियन मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन के बराबर है।

2001 से 2019 के बीच फिलीपींस ने 1.23 मिलयन हेक्टर प्राकृतिक वन खोया जो 2000 के बाद से पेड़ों में 6.6% की कमी और 498 मिलियन मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन के बराबर है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 September 2020, 15:29