फादर रॉबर्टो मालगेसिनी का अंतिम संस्कार फादर रॉबर्टो मालगेसिनी का अंतिम संस्कार 

'इससे बड़ा कोई प्यार नहीं' रॉबर्टो ने इसे जीया,कार्ड क्रेजवस्की

कार्डिनल क्रेजवस्की ने फादर रॉबर्टो मालगेसिनी के अंतिम संस्कार में संत पापा फ्राँसिस का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि फादर मालगेसिनी का जीवन “एक सच्चा सुसमाचार था।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोमो, शनिवार 19 सितम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : कोमो के महागिरजाघर में शनिवार सुबह फादर रोबर्टो मालगेसिनी के लिए अंतिम संस्कार का पवित्र मिस्सा हुआ। मंगलवार को एक बेघर व्यक्ति ने फादर रोबर्टो की हत्या कर दी। कोमो के धर्माध्यक्ष ऑस्कर कैंटोनी और संत पापा फ्राँसिस का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्डिनल कोनराड क्रेजवस्की ने पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया।

फादर रोबर्टो मालगेसिनी के अंतिम संस्कार पवित्र मिस्सा के अंत में, कार्डिनल क्रेजवस्की ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से बात "मैं आपको संत पापा फ्राँसिस का अभिवादन और उनकी एकात्मकता व्यक्त करता हूँ", कार्डिनल ने कहा, “वे हमारे साथ है। वे प्रार्थना में हमारे साथ एकजुट है।”

इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसे ही संत पापा फ्राँसिस ने फादर मालगेसिनी की मौत की खबर सुनी, उन्होंने बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान कोमो के धर्माध्यक्ष द्वारा फादर मालगेसिनी के लिए कहे गये शब्दों को दोहराते हुए कहा, "मैं गवाही के लिए ईश्वर की प्रशंसा करता हूँ, अर्थात्, गरीबों के प्रति उदारता की इस गवाही के लिए, शहादत के लिए।" संत पापा फ्राँसिस फादर रॉबर्ट के रिश्तेदारों के दर्द को महसूस करते हैं। वे पल्ली वासियों के साथ एकजुट हैं। फादर रॉबर्टो ने पूरे कोमो समुदाय और  जरूरतमंदों की सेवा आखिरी सुबह मरने तक पुरे दिल से की।"

एक सच्चा सुसमाचार

कार्डिनल ने कहा "फादर रॉबर्टो मर चुके है, इसलिए वह जीवित हैं। प्यार कभी नहीं मरता, मौत इसे मार नहीं सकता।” इसके बाद उन्होंने सुसमाचार उस वचन पर अपना ध्यान केंद्रित किया जो फादर रोबर्टो ने जीकर दिखाया, "दोस्तों के लिए अपना जीवन देने से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है।"  कार्डिनल क्रेजवस्की ने कहा, "यदि हम इस सुसमाचार वचन को अपना नहीं बनाते हैं तो हम सच्चा ख्रीस्तीय नहीं बन सकते हैं।" कार्डिनल ने विशेष रुप से पुरोहितों और धर्मसंघियों की ओर इंगित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में प्रभु येसु के प्रेम की खुशबू को फैलाना है। इस भावना में उन्होंने संत जॉन हेनरी न्यूमैन द्वारा लिखित प्रार्थना को पढ़ा जिसे संत मदर तेरेसा ने अपनी बहनों के लिए गरीबों की दैनिक सेवा में विरासत के रूप में छोड़ गई हैं।

फिर कोमो के धर्माध्यक्ष ऑस्कर कैंटोनी की ओर मुड़ते हुए, कार्डिनल क्रेजवस्की ने कहा, "मुझे यकीन है कि कई पुरोहित हैं और विश्वासी हैं जो फादर रॉबर्टो के अधूरे काम को पूरा करना चाहते हैं क्योंकि यह रास्ता सही में सुसमाचारी जीवन का रास्ता है। अगर किसी भी तरह से कोई आगे नहीं आता है, तो मैं इसे करने के लिए आपके पास आऊंगा।”

फादर रॉबर्टो के अंतिम संस्कार के लिए कोमो के महागिरजाघऱ के बाहर बड़ी संख्या में विश्वासी एकत्रित थे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 September 2020, 13:47