लॉकडाऊन का उल्लंघन करनेवाले नागरिकों को पुलिस ने घेरा, क्वीज़ोन सिटी,  13.08.2020 लॉकडाऊन का उल्लंघन करनेवाले नागरिकों को पुलिस ने घेरा, क्वीज़ोन सिटी, 13.08.2020 

कोविद महामारी से मुक्ति हेतु फिलिपिनी धर्माध्यक्षों का प्रार्थना

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्ष देश में कोविद -19 महामारी के अंत के लिए एक बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी प्रार्थना अभियान का आह्वान कर रहे हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मनीला, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज़): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्ष देश में कोविद -19 महामारी के अंत के लिए एक बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी प्रार्थना अभियान का आह्वान कर रहे हैं।

प्रार्थना का आग्रह

एक संयुक्त प्रेरितिक संदेश में, फिलीपिंस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने अध्यापकों, शिक्षकों, गुरुकुल प्राध्यपकों तथा गुरुकुल छात्रों से आग्रह किया है कि वे कोविद-19 महामारी के अन्त के लिये वे, मरियम के स्वर्गोत्थान महापर्व अर्थात् 15 अगस्त से लेकर, दुखों की मां मरियम के पर्व यानि 15 सितम्बर तक, प्रतिदिन मध्यान्ह 12.00 बजे "प्रणाम मरियम" प्रार्थना का पाठ करें। धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की अपील पर कालूकान के धर्माध्यक्ष पाबलो विरजिलियो डेविड ने हस्ताक्षर किये जो, इस समय, सम्मेलन के अध्यक्ष दावाओ के बीमार महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वालेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ईश्वर के लिये कुछ भी असम्भव नहीं

फिलीपीनी धर्माध्यक्षों ने स्मरण दिलाया कि बीमारी और मौत के डर से लोगों को क़रीब पांच महीने के लॉक डाऊन की तकलीफों का सामना करना पड़ा है। उनकी बुनियादी स्वतंत्रताएं लगभग गायब हो गई हैं, बीस लाख से अधिक लोगों ने नौकरी खो दी है, और 93,000 से अधिक व्यवसाय प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि "अवसाद और आत्महत्या की बढ़ती रिपोर्टें" सामान्य बात हो गई है जिन्हें स्वीकार करने के लिये लोग बाध्य हैं।

इस परिस्थिति के मद्देनज़र फिलिपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने यह आश्वासन दिया कि ईश्वर के लिये कुछ भी असम्भव नहीं है तथा सभी लोगों का आह्वान किया कि वे संयुक्त रूप से लॉक डाऊन की समाप्ति, महामारी के उपचार तथा सामान्य दैनिक जीवन की बहाली के लिये सतत् प्रार्थना करें।

गुरुवार को फिलीपिन्स के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार अब तक 1,47,526 कोविद के मामले सामने आयें हैं, जिनमें से 2,426 लोगों की मौत हो गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 August 2020, 11:18