बैंग्लोर का बालक येसु गिरजाघऱ बैंग्लोर का बालक येसु गिरजाघऱ 

भूख और गरीबी से लड़ने के लिए सिरो-मालाबार कलीसिया की प्रतिबद्धता

पूर्वी संस्कार के सिरो-मालाबार कलीसिया का ओनलाइन 28 वां धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के अंत में, 22 अगस्त को किया गया। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण देश में बढ़ती गरीबी से लड़ने के लिए धर्माध्यक्षों ने अपने धर्मप्रांतों में गरीबों और भूखों को खिलाने के लिए पल्लियों को आग्रह किया। ओनलाइन आभासी धर्मसभा में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के सिरो-मालाबार कलीसिया के धर्माध्यक्षों ने भाग लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

केरल, मंगलवार 25 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज) : कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल में पूर्वी संस्कार के सिरो-मालाबार कलीसिया का ओनलाइन 28 वां धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा ने कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण देश में बढ़ती गरीबी से लड़ने के लिए और भी अधिक ठोस प्रयासों के लिए कहा, ताकि महामारी के कारण गरीबी और भूख से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। इस दिशा में सिरो-मालाबार कलीसिया ने पहले से ही 533 मिलियन (7.5 मिलियन डॉलर) से अधिक खर्च कर चुका है।

जरुरतमंदों की सहायता

धर्माध्यक्षों ने कहा, "स्थिति इतनी गंभीर है कि इन समस्याओं को केवल सरकार के संसाधनों से हल नहीं किया जा सकता है। कलीसिया को लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए काम करना चाहिए, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, उनकी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए।"

आर्थिक स्थिति में सुधार

धर्माध्यक्षों ने अपने पल्लीवासियों को आमंत्रित किया कि वे अपने भोजन का हिस्सा भूखे को दें और कठिनाई के इस क्षण को "गरीब और बेसहारा लोगों के साथ रहने का अवसर ..." और संत पापा के दृष्टिकोण को व्यवहार में लायें।  "उन्होंने पल्लियों और कलीसियाई संस्थानों को याद दिलाया कि वे अपने आय का उपयोग गरीबों को खिलाने के लिए करें। उनहोंने सरकार से किसानों का समर्थन करने के लिए कृषि ऋण के ब्याज के छोड़ देने का आग्रह किया। कीटों के हमले से फसल बर्बाद हो गये हैं।

धर्मसभा में कार्डिनल जॉर्ज अलेंचेरी ने कहा, "अब तक कलीसिया शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सक्रिय रहा है, अब समय आ गया है कि विश्वासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार पर ध्यान दिया जाए, जिससे देश की प्रगति में हमारा योगदान हो।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 August 2020, 11:08