येसु बाम्बीनो अस्पताल येसु बाम्बीनो अस्पताल  

येसु बाम्बीनो अस्पताल, 6 दिनों में 6 अंग प्रत्यारोपण

वाटिकन के जीसु बाम्बीनो अस्पताल में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में महान कार्य जारी।

दिलिप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 27 अगस्त 2020 (रेई) वाटिकन के जीसु बाम्बीनो अस्पताल ने विगत एक सप्ताह के अंतराल, 19 अगस्त से 24 अगस्त के बीच छः अंग प्रत्यारोपण करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण सेवा दी है।

आस्पताल में कार्यरत शल्य-चिकित्सकों ने चार हृदयों और दो किडनियों का प्रत्यारोपण किया है जो अंगदान स्वरुप विभिन्न उदार हृदय लोगों के द्वारा किये गये थे। इस प्रत्यारोपण के कार्य में करीब 50 चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों और तकनीकी कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बांटया।

विदित हो कि 19 अगस्त से 22 अगस्त के बीच तीन लोगों ने हृदय अंगदान किये। इसमें से एक 11 महीने की छोटी बच्ची जो 40 दिनों से चिकित्सा की प्रतीक्षा सूची में थी हृदय प्रत्यारोपित किया गया, दूसरा 9 वर्ष का बच्चा जो कैंसर ग्रस्ति था तो वहीं तीसरा पांच वर्ष का एक बालक जो 46 दिनों से शल्य चिकित्सा के इंतजार में था जिन्हें अंगदान का लाभ मिला। इन तीन दिनों के अंतराल में जीसु बाम्बीनी अस्पताल के शल्य विभाग ने अपने को करीबन 60 घण्टों से अधिक व्यस्त रखा।

रविवार 23 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच तीन अन्य प्रत्यारोपण किये गये। एक ही अंगदाता के हृदय और 2 किडनियों को दो युवा मरीजों, एक 21 वर्ष के युवक जो एक गंभीर मेटाबोलिक रोग से ग्रस्ति था, संयुक्त रूप से यकृत और किडनी प्रत्यारोपण किये गये तो वहीं 12 वर्षीय बच्चे जिसके पेशाब मार्ग में विकृति थी, उसे किडनी प्रत्यारोपण का लाभ मिला।

सर्जरी विभाग के मुख्य अधीक्षक मार्को स्पादा ने कहा, “यह प्रत्यारोपण अपने में एक मैराथन था जिसकी सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बहुत सारे लोगों को जाता है।” उन्होंने स्थानीय और राष्ट्रीय प्रत्यारोपण नेटवर्क, स्थानीय रक्त जांच विभाग, अंगदाताओं के अस्पतालों के सर्जरी विभागीय दल के सदस्यों और जीसु बाम्बीनी के चिकित्सकों, नर्सों, सहायकों, तकनीकी विशेषज्ञों और चालकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 

विदित हो कि अंग प्रत्यारोपण किये गये सभी बच्चों की स्थिति अच्छी है। इसके साथ ही अभी भी चार हृदय और दो किडनी प्रत्यारोपण हेतु पांच बच्चे और किशोर प्रतीक्षा की सूची में हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 August 2020, 14:58