सलेशियन फादर जोसेफ आइमनंथिल सलेशियन फादर जोसेफ आइमनंथिल  

कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष करनेवाले फादर जोसेफ का निधन

कोलकाता की झुग्गियों में रहनेवाले लोग केरल के फादर जोसेफ को, डॉ. ए. सी. के नाम से जानते थे, जिन्होंने कोलकाता में 30 सालों तक शिक्षा के माध्यम से अपनी सेवाएँ दीं। उन्होंने झुग्गियों में रहनेवालों बच्चों के लिए स्कूल खोला और भूखों के लिए भोजन दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कोलकाता, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (एशियान्यूज): कोलकाता की झुग्गियों में कोविड-19 से संघर्ष के योद्धा, सलेशियन फादर जोसेफ आइमनंथिल का निधन कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद 19 जुलाई को हुआ। वे 73 साल के थे।

कोलकाता काथलिक नवीनीकरण सेवा के अध्यक्ष रेमांड बपटिस्ट ने एशियान्यूज को बतलाया कि फादर जोसेफ कोविड-19 महामारी शुरू होने के समय से ही गरीब लोगों की सेवा कर रहे थे। जब शहर में तालाबंदी थी, फादर ए.सी. नियमित रूप से झुग्गी बस्तियों का दौरा करते थे, विशेषकर, वे वहाँ के बच्चों से मुलाकात करते थे। वे कोलकाता की बस्तियों में गरीब परिवरों के बीच खाद्य सामग्री बांटते थे।  

बपटिस्ट ने कहा कि उन्होंने फादर जोसेफ के साथ 20 से अधिक सालों तक काम किया है और इस दौरान गौर किया कि वे कोलकाता की गलियों में बिलकुल मदर तेरेसा के पदचिन्हों पर चलते थे।

हालाँकि, फादर जोसेफ को प्रोस्टेट की समस्या थी, 19 जुलाई को कोविड ​​-19 की वजह से अचानक मृत्यु हो गई। कोविड-19 की वजह से वर्तमान में सलेशियन धर्मसमाज के  के प्रोविंशल सुपीरियर फादर जोसेफ पौरिया भी अस्पताल में हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 July 2020, 15:26