ऑस्कर विजेता इतालवी संगीतकार एन्नियो मोरिकोन ऑस्कर विजेता इतालवी संगीतकार एन्नियो मोरिकोन 

एन्नियो मोरिकोन ईश्वर भक्त व्यक्ति थे, कार्डिनल रावसी

संस्कृति के लिए बने परमधर्मपीठीय सम्मेलन के अध्यक्ष, कार्डिनल जॉनफ्रांको रावसी, ऑस्कर विजेता इतालवी संगीतकार एन्नियो मोरिकोन की यादें साझा करते हैं, जिनका 91 वर्ष की आयु में सोमवार 6 जुलाई को रोम में निधन हो गया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, मंगलवार 7 जुलाई 2020 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन न्यूज के जॉनकार्लो ला वेला के साथ दिवंगत संगीतकार की अपनी यादों को साझा करते हुए, कार्डिनल जॉनफ्रांको रावसी ने याद किया कि एन्नियो मोरिकोन ईश्वर भक्त व्यक्ति थे।

कार्डिनल जॉनफ्रांको ने कहा कि वे कम से कम दो विशेष आध्यात्मिक घटनाओं के लिए इस महान सिनेमा संगीतकार को याद करेंगे। पहली बार, कार्डिनल रावसी ने याद किया कि जब वे पोलैंड में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के लिए एक उपासनागृह तैयार कर रहे थे।  दूसरी घटना 15 अप्रैल 2019 की सबसे हालिया बैठक है, जब कार्डिनल रावसी उन्हें संत पापा फ्राँसिस के नाम पर पोंटिफिकल गोल्ड मेडल उनके संगीत के लिए प्रस्तुत किया था।

आध्यात्मिक आयाम

कार्डिनल ने कहा कि संगीतकार के संगीत में हमेशा एक धार्मिक और आध्यात्मिक आयाम था, चाहे वह "द मिशन" या पाश्चात्य फिल्म बना रहा हो। मोरिकोन संगीत के साथ-साथ, स्क्रीन छवियों के नायक भी थे।

इस पर विस्तार से बताते हुए, कार्डिनल रावसी ने याद किया कि उन्होंने एक वार्षिक सत्र के दौरान मोरिकोन को एक संगीतज्ञ के रूप में अपने अनुभव को साझा करने और ‘सुंदरता’ विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया था।

संगीत पर समीक्षा

कार्डिनल ने कहा "अगर हम उन फिल्मों की समीक्षा करते हैं जिनमें एन्नियो मोरिकोन ने साउंडट्रैक की रचना की है," "यह केवल दृश्य आयाम ही नहीं, बल्कि ध्वनि आयाम भी याद रखने के लिए सहज है। संगीत वह सूत्र है, जो छवि के साथ-साथ जाता है।"

विशेष रूप से, कार्डिनल रावसी ने फिल्म "द मिशन" का उल्लेख किया, जिसमें संगीत धार्मिक प्रकृति की है और फिल्म के विषय को दर्शाती है। "इसीलिए उनका मानना है कि सभी विश्वासियों और गैर-विश्वासियों को इन्नियो मोरीकोन के प्रति, एक जैसा आभारी होना चाहिए। इन्नियो मोरीकोन अप्रभावी और अदृश्य को व्यक्त करने में सक्षम थे, जो धर्म की आत्मा हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 July 2020, 13:47