खोज

डबलिन गिरजाघर की दिवाल पर 2000 क्रूस कोरोना से मरे लोगों का प्रतीक डबलिन गिरजाघर की दिवाल पर 2000 क्रूस कोरोना से मरे लोगों का प्रतीक 

डबलिन की कलीसिया आभासी से आगे बढ़ने की तैयारी में

डबलिन के महाधर्माध्यक्ष ने आयरलैंड के सभी पल्लियों को सार्वजनिक मिस्सा धर्म-विधियों में वापस आने हेतु तैयार होने की सलाह दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

डबलिन, बुधवार 27 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : डबलिन के महाधर्माध्यक्ष डायरमुड मार्टिन ने आयरलैंड में सार्वजनिक पूजा को फिर से शुरू करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "विश्वासियों को सामूहिक मिस्सा और ख्रीस्तीय समुदायों के निर्माण की ओर लौटने में सक्षम होने की लालसा है।"

आभासी से परे

कोविद -19 महामारी के दौरान पल्लियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए, महाधर्माध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि "आभासी से आगे बढ़ने" की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, "ख्रीस्तीय समुदाय के रूप में हम सार्वजनिक मिस्सा के माध्यम से हमारे विश्वास को प्रकट करने ओर समारोह मनाने में सक्षम नहीं होने के कारण दुखित हैं।"

उन्होंने यह भी जोर दिया कि यह "खालीपन" विशेष रूप से पुरोहितों द्वारा अनुभव किया गया है।

"पुरोहितों को सभी विश्वासियों की चिंता हैं और इसके बावजूद वे खुद उनके पास जाने में असमर्थ हैं जो उनके बुलावे में सबसे जरूरी है ... महाधर्माध्यक्ष के रूप में, मैं इस खालीपन को गहराई से अनुभव कर रहा हूँ।"

सामूहिक मिस्सा में लौटने हेतु तैयार

डबलिन और देश भर में लॉकडाउन के हफ्तों के दौरान, गिरजाघर निजी प्रार्थना, अंतिम संस्कार, बपतिस्मा और शादियों के लिए सीमित संख्या में खुले रहे हैं।

डबलिन के महाधर्माध्यक्ष मार्टिन ने जोर देकर कहा कि इन पिछले हफ्तों में, आयरलैंड की पल्लियाँ  स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होते गिरजाघरों को सभी विश्वासियों के लिए खोलने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।"

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आयरिश धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति अब एक दस्तावेज बनाने की दिशा में आगे बढ़ी है, जिसमें यह सुनिश्चित करना है कि सामूहिक समारोहों के दौरान किन-किन सावधानियों को बरतना होगा।  इस महामारी की शुरुआत से, आयरिश सरकार के रोडमैप में कहा गया है कि वह समाज को फिर से खोलने में प्रगति का लगातार मूल्यांकन करेगी। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है, कि हम कलीसिया के रूप में मौजूदा समय में किसी भी परिवर्तन का जवाब देने के लिए अपने को तैयार करें।"

सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के लिए सम्मान

 महाधर्माध्यक्ष मार्टिन ने कहा, “हमें यह जांचना होगा कि समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति के भीतर हमारी इच्छाओं को कैसे मापा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के उपर हम अपने आध्यात्मिक मिशन को रखते हैं।”

उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के शब्दों को याद दिलाया, जब उन्होंने इटली के गिरजाघरों को विश्वासियों के लिए फिर से खोले जाते समय कहा था, “आइए हम उन मानदंडों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें, जो नुस्खे हमें प्रत्येक व्यक्ति और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए दिए गए हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 May 2020, 15:51