फ्रांस में प्रार्थना करता हुआ एक विश्वासी फ्रांस में प्रार्थना करता हुआ एक विश्वासी 

यूएस धर्माध्यक्षों द्वारा पवित्र शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रार्थना की घोषणा

संयुक्त राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पवित्र शुक्रवार के दिन राष्ट्रीय प्रार्थना की घोषणा की है। सम्मेलन ने सभी काथलिकों को मीडिया के माध्यम से येसु के पवित्र हृदय की स्तूति प्रार्थना में एक साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लॉस एंजिल्स, शनिवार 4 अप्रैल, 2020 (वाटिकन न्यूज) : संयुक्त राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (यूएससीसीबी) के अध्यक्ष एवं लॉस एंजिल्स के महाधर्माध्यक्ष जोस एच. गोमेस ने विश्वासियों को 10 अप्रैल, पवित्र शुक्रवार को प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है ताकि येसु के पवित्र हृदय की स्तूति की जा सके। यूएससीसीबी के एक मीडिया सलाहकार के अनुसार, "एक राष्ट्र के रूप में प्रार्थना करते हुए, हम उन सभी के लिए चंगाई चाहते हैं जो अस्वस्थ हैं, उन लोगों के लिए ज्ञान चाहते है जो कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहे हैं, ईश्वर अपने सभी बच्चों को इस महामारी से उबरने की शक्ति दे।"

पवित्र शुक्रवार के पूरे विश्व के ख्रीस्तीय येसु मसीह के दुःखभोग और क्रूसपर मृत्यु की यादगारी में एकत्रित होते हैं। मानव जाति के प्रेम के खातिर येसु के आत्म बलिदान की याद में काथलिक परंपरागत रुप से इस दिन को उपवास तपस्या और प्रार्थना में बिताते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र और विश्व के ख्रीस्तीय पवित्र सप्ताह की धर्मविधियों और पास्का महोत्सव में सामूहिक रुप से भाग नहीं ले सकते हैं।

दंडमोचन की प्राप्ति

यूएससीसीबी ने यह भी घोषणा की है कि परमधर्मपीठ के प्रेरितिक दंडमोचन समिति द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त है कि "मीडिया संचार के माध्यम से पवित्र शुक्रवार को महाधर्माध्यक्ष गोमेज की अगुवाई में येसु के पवित्र हृदय की स्तूति प्रार्थना में भाग लेने वाले सभी इच्छुक विश्वासियों को दंडमोचन प्राप्त होगा।"

महाधर्माध्यक्ष गोमेज़ द्वारा पवित्र हृदय की स्तूति प्रार्थना का सीधा प्रसारण लॉस एंजिल्स महाधर्मप्रांत की वेबसाइट: www.lacatholics.org और www.facebook.com/usccb. पर उपलब्ध होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 April 2020, 15:34