राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एवं विशप थेओदोर मस्करेनहास राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एवं विशप थेओदोर मस्करेनहास 

राँची महाधर्मप्रांत : दिव्य करुणा रविवार मनाने का निमंत्रण

पास्का के दूसरे रविवार को काथलिक कलीसिया दिव्य करूणा का महापर्व मनाती है। यह एक ऐसा महापर्व है जिसके द्वारा ख्रीस्त, मानव जाति के प्रति अपनी असीम दया प्रकट करते हैं। राँची महाधर्मप्रांत ने लाईव प्रसारण के माध्यम से दिव्य करूणा महापर्व को विश्वासियों के साथ मनाने का निश्चय किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

राँची, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (वीएन हिन्दी) - राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस.जे. एवं सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्करेनहस एस.एफ.एक्स ने विज्ञप्ति जारी कर विश्वासियों को दिव्य करुणा महापर्व मनाने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने 17 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति में लिखा है, "राँची महाधर्मप्रांत से हम, पास्का अठवारे में आपको पुनर्जीवित प्रभु के प्रेम, आनन्द और शांति का अभिवादन प्रेषित करते हैं। इस पुण्य सप्ताह में हमने सार्वजनिक रूप से प्रभु के दुःखभोग, मृत्यु और पुनरूत्थान को नहीं मना पाया किन्तु हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और आपके एवं आपके परिवारों के लिए प्रार्थना करना जारी रखेंगे कि ईश्वर आपको अपनी सुरक्षा में सकुशल रखें।"

झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार

जैसा कि आप जानते हैं, इस समय में राँची की काथलिक कलीसिया में, महाधर्मप्रांत, धर्मसमाजी समुदाय, लोकधर्मी स्त्री-पुरूष और हमारे युवाओं ने सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंद एवं पीड़ित लोगों के लिए सहायता पहुँचाने का प्रयास किया है। हम झारखंड सरकार के प्रति आभारी हैं जिनके आधिकारिक वेबसाईट JharGov TV के द्वारा पुण्य सप्ताह की धर्मविधियों को संत मेरी महागिरजाघर से लाईव प्रसारित किया गया। हम राँची के डिप्टी कमिशनर राई महिमापात राय एवं उनके सहयोगियों के प्रति विशेष आभारी हैं जिन्होंने सुन्दर प्रसारण की सुविधा प्रदान की। हमें खुशी हैं कि भारत और विदेशों में भी लाखों लोगों ने इस प्रसारण से लाभ उठाकर अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए समारोहों में भाग लिया। वे प्रसारण अब भी वेबसाईट में मौजूद हैं जिसको आप Ranchi Archdiocise You Tube Channel, JharGov.TV www.fitv.online and Catholic Hub TV. में प्राप्त कर सकते हैं।

कई लोगों ने ख्रीस्तयाग प्रसारण को जारी रखने का आग्रह किया है और JharGov.TV ने हमें खुशी से इसे प्रदान भी किया है, पर हम हर दिन या हर रविवार को पवित्र मिस्सा प्रसारित करने के लिए थोड़े अनिच्छुक हैं। हमें डर है कि हमारे लोग इस प्रसारण में भाग लेते हुए अपने ही घरों में सच्चे मिस्सा बलिदान में भाग लेने की सोच रखने की गलती न कर दें, तथापि हम 19 अप्रैल को दिव्य करुणा रविवार के उपलक्ष्य में प्रातः 9 बजे राँची महाधर्मप्रांत के प्रार्थनालय से पवित्र मिस्सा प्रसारित करेंगे।

धर्माध्यक्षों ने मिस्सा में भाग लेते हुए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखने की सलाह दी है-

1-     ख्रीस्तयाग का लाईव प्रसारण केवल कोविड-19 लॉकडाउन के समय अस्थायी व्यवस्था है जिससे कि हमारे विश्वासी भाई-बहनें अपने चरवाहे को ख्रीस्तयाग में उनके लिए प्रार्थना करते हुए भक्तिपूर्वक देख सकें।

2-     पवित्र यूखरिस्त काथलिक कलीसिया का एक संस्कार है और रविवार को पवित्र मिस्सा में भाग लेना अनिवार्य है जिसको व्यक्तिगत पूरा किया जाना है। टेलीविजन देखकर मिस्सा में भाग लेना, रविवार के मिस्सा में भाग लेने की अनिवार्यता को पूरा नहीं करता। शारीरिक रूप से मिस्सा पूजा में भाग लेने की असंभवना के कारण, रविवार के मिस्सा में भाग लेने की अनिवार्यता से अनंतिम छूट दी गयी है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी यह छूट समाप्त हो जायेगी और हम फिर से अपने गिरजाघरों एवं प्रार्थनालयों में एक साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करने के लिए जमा हो पायेंगे।

3-     टेलीविजन प्रसारण द्वारा ख्रीस्तयाग में भाग लेना केवल वर्चुवल (आभासी) सहभागिता है वास्तविक नहीं, यह प्रार्थना करने और ईश्वर की ओर हृदय उठाने एवं उनकी आराधना करने तथा उन्हें धन्यवाद देने में मदद कर सकता है। यह ईश वचन एवं प्रवचन को सुनने का भी अवसर प्रदान करता है।

4-     हम आपको प्रोत्साहन देते हैं कि परिवार में एक साथ प्रार्थना करें, धर्मग्रंथ का पाठ करें, रोजरी माला विन्ती करें और अन्य प्रार्थनाओं को भी परिवार में जारी रखें।

5-     हमारे सभी पुरोहित हरेक दिन और हरेक रविवार व्यक्तिगत रूप से पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करते और अपने विश्वासियों के लिए प्रार्थना करते हैं।

6-     हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें, जो हमें और दूसरों को सुरक्षित रखने में मदद देगा।

आइये, हम विश्व के लिए, अपने देश और हमारे प्यारे झारखंड के लिए प्रार्थना करें कि ईश्वर हमें कोरोना वायरस से बचाये रखे और अपनी दिव्य करूणा द्वारा दुनिया को चंगा करे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 April 2020, 13:59