फिलीपींस के एक खाली गिरजाघर में खजूर रविवार को मिस्सा अर्पित करते हुए एक पुरोहित फिलीपींस के एक खाली गिरजाघर में खजूर रविवार को मिस्सा अर्पित करते हुए एक पुरोहित 

8 अप्रैल को फिलीपीन गिरजाघरों की घंटियाँ बजाने का आदेश

फिलीपींस में कोविद -19 महामारी के खिलाफ बुधवार, 8 अप्रैल को एक टेलीविजन अंतर-धार्मिक प्रार्थना की शुरुआत के लिए देश भर में गिरजाघऱों की घंटी बजाने हेतु सरकार द्वारा दिये गये आदेश का पालन कर रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

दावाओ, बुधवार 8 अप्रैल (वाटिकन न्यूज) : फिलीपींस के काथलिक धर्मध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं दावाओ को महाधर्माध्यक्ष रोमूलो वालेस ने मंगलवार को देश के सभी धर्माध्यक्षो को एक परिपत्र जारी कर अपनी मंजूरी दे दी कि बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे टेलीविज़न पर अंतर-धार्मिक प्रार्थना की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए गिरजाघरों की घंटी बजाई जाए।

 महाधर्माध्यक्ष रोमूलो ने परिपत्र में लिखा है, "यह हमारे लोगों के लिए सात्वनादायी और उत्साहजनक होगा। इस कठिन समय में एकता और भाईचारे की भावना से काम करने हेतु उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।"

टेलीविज़न पर अंतर-धार्मिक प्रार्थना सरकार की अंतर-एजेंसी टास्क फोर्स के प्रबंधन की एक पहल है जो उभरते हुए संक्रामक रोगों  का प्रबंधन करती है।

 दूतेर्ते की अपील

सोमवार को राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने फ़िलीपीन वासियों को प्रार्थना में एकजुट होने का आग्रह किया क्योंकि देश में महामारी का संकट जारी है। राष्ट्रपति ने एक टेलिविज़न संबोधन में कहा, "पवित्र सप्ताह होने के नाते, मैं राष्ट्र को एक साथ आने का आह्वान कर रहा हूँ,  हम सभी इस पवित्र बुधवार दोपहर को महामारी में मारे गये लोगों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और एक सामान्य दुश्मन से लड़ने के लिए एकजुट होकर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।“

सोमवार को महाधर्माध्यक्ष रोमूलो को लिखे पत्र में, फिलीपींस के सैन्य अध्यादेश के धर्माध्यक्ष ऑस्कर फ्लोरेंशियो ने पहल में काथलिक कलीसिया की भागीदारी का अनुरोध किया। फिलीपींस की सशस्त्र सेना (एएफपी) की चैपलिन सेवाओं के माध्यम से धर्माध्यक्ष ऑस्कर प्रार्थना सभा में काथलिक कलीसिया की भागीदारी का नेतृत्व करेंगे।

अंतर-धार्मिक प्रार्थना

धर्माध्यक्ष ऑस्कर ने कहा, "इस प्रयास में, एएफपी चैपलिन्स (पुरोहित, पादरी और मौलवी) सर्वशक्तिमान ईश्वर से मदद की याचना करेंगे। ईश्वर कोविद -19 से प्रभावित लोगों को ठीक करने और इस वर्तमान महामारी से हमें बचाने की कृपा करें।"

7 अप्रैल को फिलीपीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 104 नए संक्रमणों की पुष्टि की, जो कुल 3,764 हो गए। 14 नए कोरोनोवायरस मौतों के साथ, अब मरने वालों की कुल संख्या 177 है।

लॉकडाउन बढ़ाया

देश में बंदी 12 अप्रैल को समाप्त होना था। मंगलवार को राष्ट्रपति दूतेर्ते ने इसे अप्रैल के अंत तक बढ़ा दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 April 2020, 17:45