अमरीका में सेवेरल तूफान से ध्वस्त घर अमरीका में सेवेरल तूफान से ध्वस्त घर 

अमरीका में तूफान पीड़ितों के लिए प्रार्थना

अमरीका में सेवेरल तूफान और बवंडर ने कम से कम 24 लोगों की जानें ले ली हैं और टेनेसी में इससे जबरदस्त नुकसान हुआ है। नाशविल्ले के धर्माध्यक्ष सभी मरने वालों एवं प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमरीका, बृहस्पतिवार, 5 मार्च 2020 (वीएन)˸ सोमवार रात को शुरू हुई सेवेरल तूफान ने अमरीका के टेनेसी राज्य में सैंकड़ो इमारतों को ध्वस्त कर दिया है एवं कम से कम 24 लोगों की जान ले ली है। टेनेसी को आकातकालीन राज्य घोषित कर दिया गया है तथा वहाँ खोज एवं बचाव के राहत कार्य जारी हैं।

धर्माध्यक्ष द्वारा पीड़ितों के लिए प्रार्थना

नाशविल्ले तूफान से सबसे अधिक प्रभावित है। वहाँ के धर्माध्यक्ष जे. मार्क स्प्लडिंग ने उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना की है जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, जो अपने प्रियजनों को खोने के कारण शोकित हैं एवं जिनकी सम्पति नष्ट हो गयी है। धर्माध्यक्ष ने यह भी प्रार्थना की है कि वे ख्रीस्त में अपने भाई-बहनों से मदद पा सकें।  

नाशविल्ले धर्मप्रांत के अनुसार, उस धर्मप्रांत के कोई भी पल्ली या स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों को कोई हानि नहीं हुई है। गिरजाघरों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

काथलिक राहत प्रयास

काथलिक उदारता संगठन कारितास के साथ, धर्मप्रांत ने राहत प्रयासों के लिए दान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। काथलिक कारितास प्रभावित क्षेत्रों में पल्लियों से संपर्क कर रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वहाँ किन चीजों की जरूरत है।

धर्माध्यक्ष स्प्लडिंग ने इस प्रकार प्रार्थना की है, "प्रेमी प्रभु उन लोगों के साथ रह जो इस हिंसक तूफान के दुष्परिणाम से पीड़ित हैं। मरने वालों को शांति प्रदान कर और शोकित लोगों को सांत्वना दे। जिन लोगों ने अपना घर और सम्पति खो दी है वे ख्रीस्त में अपने भाई–बहनों का समर्थन, सांत्वना एवं तेरी उपस्थिति का एहसास प्राप्त करें। मदद करनेवालों का मार्गदर्शन कर, दुर्बलों की रक्षा कर और अपने असीम प्रेम में सबको सुरक्षित रख।  

हम यह प्रार्थना आपके पुत्र, हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा करते हैं जिनकी आज्ञा वायु और समुद्र भी मानते हैं।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 March 2020, 16:13