खोज

आपातकालीन बेड उपलब्ध आपातकालीन बेड उपलब्ध  

काथलिक अस्पतालों द्वारा सरकार को 60 हजार आपातकालीन बेड उपलब्ध

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में काथलिक अस्पतालें सरकार को 60 हजार आपातकालीन बेड उपलब्ध कराने हेतु तैयार हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

नई दिल्ली, शनिवार 28 मार्च 2020 (वाटिकन न्यूज) : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ  भारतीय काथलिक स्वास्थ्य संघ ने सरकार को आपातकाल के लिए तैयार 60 हजार बेड के साथ एक हजार संरचनाएं उपलब्ध कराई हैं। भारत में, संक्रमण की पुष्टि के मामलों में दो सप्ताह में सात गुना, 27 मार्च को एक सौ से 735 तक, 16 मौतों के साथ वृद्धि हुई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कम से कम 15 अप्रैल तक पूरे देश में तालाबंदी का आदेश दिया है।

भारत के प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में, स्वास्थ्य ख्रीस्तीय संघ ने स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देने की पेशकश की। काथलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव,  फादर जॉर्ज कन्ननथनम ने कहा, "हम सरकार के साथ मिलकर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं।" देश भर में ग्यारह क्षेत्रीय इकाइयों से बना इस संघ के 3,500 से अधिक संस्थानों, अस्पतालों और पांच कॉलेजों में 70 हजार से अधिक डॉक्टर और युवा लोग चिकित्सा या नर्सिंग विज्ञान का अध्ययन करते हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित काथलिक स्वास्थ्य संघ के कई अस्पतालों  ने बीमार लोगों की देखभाल के लिए एक दूसरे से संपर्क किया है और पहले से ही देश भर में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। अपने स्वास्थ्यकर्मियों की रक्षा करने के लिए, जिसमें 50 हजार से अधिक नर्स धर्मबहनें हैं और एक हजार से अधिक धर्मसंघी डॉक्टर हैं, वे घर पर बने मास्क और प्लास्टिक की थैलियों से बने सुरक्षात्मक सूट तैयार कर रहे हैं। अब तक, सभी रोगियों का इलाज सार्वजनिक अस्पतालों में किया जा रहा है, लेकिन भारतीय अधिकारियों को अनुरोध पर ख्रीस्तीय अस्पताल और संस्थान रोगियों के स्वागत के लिए तैयार हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 March 2020, 14:29