संक्रमण से बचने के लिये नकाब पहले एक श्रमिक, हांगकांग- 12.02.2020 संक्रमण से बचने के लिये नकाब पहले एक श्रमिक, हांगकांग- 12.02.2020 

हांगकांग की कलीसिया एवं कोरोनो वायरस महामारी

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये हांगकांग की कलीसिया कड़े उपाय कर रही है। इस सिलसिले में हांगकांग महाधर्मप्रान्त ने काथलिक धर्मानुयायियों को ख्रीस्तयागों से छूट दे रखी है ताकि सार्वजनिक समारोहों को रोकने के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

हांगकांग, शुक्रवार, 14 फरवरी 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो): कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये हांगकांग की कलीसिया कड़े उपाय कर रही है। इस सिलसिले में हांगकांग महाधर्मप्रान्त ने काथलिक धर्मानुयायियों को ख्रीस्तयागों से छूट दे रखी है ताकि सार्वजनिक समारोहों को रोकने के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

धर्मविधिक समारोह स्थगित

हांगकांग महाधर्मप्रान्त ने 15 फरवरी से 28 फरवरी तक गिरजाघरों में रविवारीय ख्रीस्तयाग समारोहों को स्थगित कर दिया है और साथ ही राख बुधवार के धर्मविधिक समारोह को भी रद्द कर दिया है, जो चालीसा काल के आरम्भ को चिन्हित करता है।

हांगकांग महाधर्मप्रान्त के प्रेरितिक प्रशासक कार्डिनल जॉन टाँग ने इस कदम को निराशाजनक बताया किन्तु कहा कि यह निर्णय इसलिये लिया गया "क्योंकि आगामी दो सप्ताह महामारी के प्रसार को रोकने के लिये निर्णायक समय होगा।"   

उन्होंने बताया कि महाधर्मप्रान्त ने एक ओर गिरजाघरों में ख्रीस्तयागों एवं अन्य धर्मविधिक समारोहों से लोगों को छुट्टी दे दी है किन्तु दूसरी ओर, महाधर्मप्रान्त ख्रीस्तयाग का टेलिविज़न द्वारा सीधा प्रसारण कर लोगों को ख्रीस्तयागों में शामिल होने के लिये आमंत्रित कर रहा है, ताकि काथलिक धर्मानुयायी शारीरिक रूप के बजाय आध्यात्मिक रूप से परमप्रसाद ग्रहण कर सकें।

50 मामलों की पुष्टि, एक की मौत

हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 मामलों की पुष्टि की गई है तथा एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत भी हो गई है। सैकड़ों लोग अब आत्म-अलगाव की स्थिति में हैं अथवा उनपर निगरानी रखी जा रही है।   

हांगकांग में सेवारत पल्ली पुरोहित फ्राँसिसी मिशनरी फादर निकोलस दे फ्रैंकविले ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में कहा, यह परीक्षा की घड़ी है, तथापि, हमें उम्मीद है कि यह संकट लोगों को चिन्तन का मौका देगा तथा जीवन के मूल्यों की खोज में उनकी मदद करेगा। फादर निकोलस ने बताया कि चीनी भाषा का "संकट" शब्द दो बातों को अभिव्यक्त करता हैः इसका पहला अर्थ है, "कुछ ख़तरनाक तथ्य", जबकि दूसरा अर्थ है, "अवसर"।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 February 2020, 12:12