संत पापा से मुलाकात करती धर्मबहनें संत पापा से मुलाकात करती धर्मबहनें 

चेक रिपब्लिक में समर्पित जीवन दिवस

2 फरवरी को काथलिक कलीसिया मंदिर में प्रभु के समर्पण का पर्व मनाती है उसी दिन समर्पित जीवन दिवस भी मनाया जाता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 20 (रेई)˸ 2 फरवरी को काथलिक कलीसिया मंदिर में प्रभु के समर्पण का पर्व मनाती है उसी दिन समर्पित जीवन दिवस भी मनाया जाता है।  

चेक रिपब्लिक के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के संचार विभाग के सदस्य कातेरिना पुलक्रबकोवा ने बतलाया कि "इस समय चेक रिपब्लिक में कुल 3,00,000 धर्मबहनें और 600 धर्मसमाजी हैं। यह याद करते हुए कि कम्युनिस्ट शासन के दमन के बाद, धर्मसमाजी भाई-बहनें पुनः अपने धर्मसंघी परिधानों में 30 साल पहले सड़कों पर निकल पाये थे।"

ब्रेवनोव मठ के बेनेडिक्टाईन पुरोहित फादर प्रोकोप सिओसत्रजोनेक ने कहा, "धार्मिक समुदायों ने हमेशा समय की आवश्यकताओं का प्रत्युत्तर दिया है। चाहे वह उपदेश देना हो, युवाओं की शिक्षा हो अथवा रोगियों की देखभाल करना हो। आज हमारी प्रतिबद्धता यह भी है कि हम समर्पित जीवन वास्तव में क्या है उसे सभी को समझाएँ।"

ज्ञात हो कि वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में, संत पापा फ्राँसिस येसु के मंदिर में समर्पण के पर्व के उपलक्ष्य में 1 फरवरी को सभी धर्मसमाजियों के लिए समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 January 2020, 17:26