ऑस्ट्रेिया की आग में तबाह जंगल ऑस्ट्रेिया की आग में तबाह जंगल 

ऑस्ट्रेलियाई कलीसिया द्वारा आग संकट पर राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की

ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष ने देश की अभूतपूर्व आपदा की बात की क्योंकि जगलों में आग लगातार विकराल होती ही जा रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सप्ताह के अंत में मिस्सा के दौरान सभी पल्लियों में एक विशेष संग्रह किया जाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अस्ट्रेलिया, बुधवार 8 जनवरी 2020 (वाटिकन न्यूज) : ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग विकराल होती जा रही है। देश के अभूतपूर्व संकट से जूझने के लिए ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष मार्क कोलेरिज ने एक बयान जारी किया।

महाधर्माध्यक्ष ने अपने बयान में, अग्निशामकों और स्थानीय समुदायों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आग से  नष्ट हुए जान-माल की क्षति को भी स्वीकार किया।

इस आग को बुझाने के लिए सरकारों द्वारा तैनात अग्निशमन कार्यक्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा उठाया कदम काफी नहीं है अतः महाधर्माध्यक्ष कोलेरिज का कहना है कि इस संकट से उबरने के लिए सरकारों, स्थानीय लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पूरी कलीसिया की सहभागिता की आवश्यकता है।

कलीसिया का योगदान

राष्ट्रीय प्रतिक्रिया के रूप में, धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने घोषणा की है कि रविवार 26 जनवरी को हर पल्लियों में मिस्सा के दौरान चंदा संग्रह किया जाएगा। इस धन का प्रयोग संगठनों और धार्मिक संस्थानों द्वारा जरुरत मंद लोगों और विपदा से निपटने के लिए किया जाएगा, ताकि व्यापक काथलिक समुदाय से सबसे प्रभावी प्रतिक्रिया का समन्वय संभव हो सके।

प्रार्थना

महाधर्माध्यक्ष कोलेरिज भी संकट के समय प्रार्थना के महत्व पर जोर देते हुए कह,"इस संकट से उबरने के लिए प्रार्थना से ताकत मिलनी चाहिए जो ठोस और उदार कार्रवाई को प्रेरित करती है।"

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में विकराल आग में अबतक 24 लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों घर तबाह हो गए हैं। आग का सबसे बुरा असर जैव विविधता के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के वन जीवन पर पड़ा है। जहां अबतक 50 करोड़ से ज़्यादा जानवर मारे गए हैं। इनमें ज़्यादातर कोआला और कंगारू हैं जो कि मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में ये आग और विकराल हो सकती है।

संत पापा ऑस्ट्रेलिया वासियों के करीब

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान वबाँ उपस्थित सभी तीर्थयात्रियों और विश्वासियों से पूरे देश में आग भड़कने की इस कठिन परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया वासियों की मदद करने हेतु प्रभु से प्रार्थना के लिए कहा। ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति अपना सामीप्य प्रकट करते हुए संत पापा ने कहा, "मैं करीब हूँ।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 January 2020, 15:32