भूकम्प पीड़ितों की मदद करता कारितास फिलीपींस भूकम्प पीड़ितों की मदद करता कारितास फिलीपींस 

कारितास फिलीपींस द्वारा भूकम्प पीड़ितों की मदद

फिलीफींस के उत्तरी कोताबातो में आये भूकम्प में मरने वालों की संख्या 22 हो गयी है करीब 100 लोग घायल हैं तथा 24,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। कारितास फिलीपींस ने देश के सभी धर्मप्रांतों से अपील की है कि वे पीड़ित समुदाय की सहायता करें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कोताबातो, 7 नवम्बर 2019 (एशियान्यूज)˸ कारितास फिलीपींस के महासचिव फादर एडविन ए. गरिग्वेज ने कहा, "देश में डर की स्थिति है किन्तु हमें अनुदान और ठोस समर्थन की आवश्यकता है।"

विगत 31 अक्टूबर को 6.5 तीव्रता के साथ तुलुनान (उत्तरी कोताबातो) में इसके उपकेंद्र के साथ मिनदनाओ के मध्य एवं पूर्वी भाग में भूकम्प का झटका महसूस किया गया था। दो दिनों पूर्व उसी क्षेत्र में 6.6 तीव्रता के साथ झटके महसूस किये गये थे जबकि 16 अक्टूबर को 6.3 तीव्रता के साथ भूकम्प आ चुका था।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद की रिपोर्ट अनुसार इस भूकम्प से करीब 1,88,000 लोग प्रभावित हैं।  

करीब 21,000 घर ध्वस्त हो चुके हैं और 7,200 क्षतिग्रस्त हुए हैं। झटके ने दो स्कूल घरों को ध्वस्त तथा 870 स्कूल घरों को क्षतिग्रस्त किया है और 3.4 मिलियन से अधिक छात्रों की शिक्षा में बाधा पहुंचाया है।

कारितास फिलीपींस शुरू से ही स्थानीय लोगों की सहायता कर रही है। किदापावन धर्मप्रांत में काथलिक कारितास ने राहत कार्य हेतु एक मिलियन पेसोस प्रदान किया है। कारितास मनिला ने भी प्रभावित समुदायों को भोजन के द्वारा सहायता प्रदान कर रहा है।

फादर गरिग्वे ने कहा, "दिगोस धर्मप्रांत के हजारों लोगों को भी सहायता की निहायत जरूरत है। कोताबातो शहर के अलावा उस क्षेत्र के लिए जीविका का मुख्य साधन है कृषि। करीब सभी लोग किसान हैं। लोग बहुत गरीब हैं और अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।" उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों की अपेक्षा शिविरों में रहना अधिक पसंद करते हैं और विस्थापित लोगों के लिए बनाये गये अस्थायी आवास में जाना नहीं चाहते। अधिकतर घर प्रयोग के योग्य नहीं हैं और भूकम्प का डर अभी भी बना हुआ है।

"सरकार भी सम्मान के साथ लोगों को पेयजल एवं भोजन द्वारा मदद कर रही है किन्तु किसी भूकम्प पीड़ित को आश्रय प्रदान करना अत्यन्त आवश्यक हो गया है, खासकर, रात के समय। हमारे स्वंयसेवक राहत प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चूँकि कारितास फिलीपींस मानसिक सहायता प्रदान करने में असमर्थ है, हम संगठनों से पेशेवर लोगों की खोज कर रहे हैं जो हमारे साथ काम कर सकें। विस्थापित लोगों की इस तरह की मदद अति आवश्यक है। हम समस्या से निपटने के तरीके तलाश रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 November 2019, 17:23