स्मार्ट “ई रोजरी” स्मार्ट “ई रोजरी”  

स्मार्ट “ई-रोजरी” द्वारा शांति हेतु प्रार्थना

विशिष्ट प्रेरितिक अक्टूबर के महीना में, संत पापा के विश्व मासिक प्रार्थना हेतु निवेदन नेटवर्क ने “किल्क टू प्रे ई-रोजरी” की शुरूआत 15 अक्टूबर को वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति के दौरान की।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, 18 अक्टूबर 2019 (रेई) विश्व शांति हेतु प्रार्थना के संदर्भ में संत पापा फ्रांसिस के विश्व मासिक प्रार्थना हेतु निवेदन नेटवर्क ने एक नई पहल करते हुए “किल्क टू प्रे ई-रोजरी” की शुरूआत की।

“ई-रोजरी” क्या है

यह एक परस्पर संवादात्मक (इंटरआक्टिव) स्मार्ट ऐप्प है जिसे हाथों में पहना जा सकता है। यह एक यंत्र की भांति है जो विश्व शांति हेतु प्रार्थना करने में मदद करेगा। इसे हाथों में कंगन की रुप में पहना जा सकता है जो क्रूस के चिन्ह अंकित करने के द्वारा सक्रिया होगा। यह एक मुफ्त ऐप्प के साथ संलग्न है जहाँ हम ध्वनि के साथ कुछ चिन्हों को देख-सुन सकते हैं जो प्रार्थना करने में मदद करेगा।

निर्माताओं और व्यस्थापकों के अनुसार यह सभों की पहुँच के अंदर है। क्लिक टू प्रे ई-रोजरी एक तकनीकी-आधारित शिक्षण उपकरण है जो युवाओं को शांति हेतु रोजरी प्रार्थना करने और सुसमाचार में चिंतन हेतु मदद करेगा। यह परियोजना कलीसिया की आध्यात्मिक परंपरा और तकनीकी दुनिया की नवीनतम प्रगति को हमारे बीच प्रस्तुत करता है।   

इस यंत्र में भौतिक दस काले एगेट और हेमेटाइट माला के मोती और एक स्मार्ट क्रॉस है जो ऐप्प से जुड़े सभी तकनीकी आंकड़ों को संग्रहित करता है। सक्रिय होने पर, उपयोगकर्ता माला प्रार्थना का चुनाव के साथ, एक चिंतनशील माला और विभिन्न विषयगत माला प्रार्थना करने का चुनाव कर सकते हैं जिसे हर साल अपडेट किया जाएगा। एक बार प्रार्थना शुरू होने के बाद, स्मार्ट माला विभिन्न रहस्यों के उपयोगकर्ता की प्रगति को इंगित करेगी और पूरी की गई प्रत्येक माला बिन्ती का हिसाब रखेगी।

यह स्मार्ट रोजरी “क्लिट टू प्रे” परिवार से संबंधित है जो संत पापा के विश्व प्रार्थना निवेदन नेटवर्क से जुड़ी है जो हजारों की संख्या में लोगों को रोज दिन प्रार्थना में संयुक्त करेगी है। क्लिक टू प्रे ई-रोजरी का उद्देश्य व्यक्ति को दैनिक प्रार्थना और मासिक निवेदन प्रार्थनाओं को करने में सहायता प्रदान करेगी जिससे सुसमाचार के स्वादानुसार विश्व का निर्माण किया जा सकें।  

इसकी पहल

इस परियोजना की पहल संत पापा फ्रांसिस के विश्व प्रार्थना हेतु निवेदन नेटवर्क द्वारा शुरू की गई है। यह परमधर्मपीठीय कार्य का एक अंग है जो दुनिया की चुनौतियों के सामने कलीसियाई प्रेरितिक मिशन हेतु प्रार्थना की मांग करती है। मानवता में व्याप्त चुनौतियों को संत पापा अपनी मासिक प्रार्थना के निवेदन स्वरूप व्यक्त करते हैं जो सारी कलीसिया के लिए समर्पित है। नेटवर्क ने स्मार्ट रोजरी के सभी विशेष तत्व का निर्माण किया है। GadgeTek Inc. (GTI), एक कंपनी है  जो दुनिया भर के पाँचों महाद्वीपों में पहनने वाले इस यंत्र के तकनीकी निर्माण की जिम्मेदारी ली है।  अधिक जानकारी हेतु देंखेः  Pope’s Worldwide Prayer Network.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 October 2019, 16:18