सीरिया में तुर्की सैनिक कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सीरिया में तुर्की सैनिक कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

सीरिया की सहायता हेतु कारितास अंब्रोसियाना

कारितास अंब्रोसियाना, कारितास इटली के साथ मिलकर सीरिया की मदद के लिए फंड जमा कर रही है, ताकि तुर्की की सेना द्वारा आक्रमण के शिकार लोगों को मदद दी जा सके।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इटली, शनिवार, 19 अक्तूबर 2019 (रेई)˸ उत्तरी सीरिया में युद्ध के कारण पलायन कर रहे लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु कारितास अंब्रोसियाना, कारितास इटली के साथ मिलकर, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के द्वारा इताली सरकार, यूरोपीय संघ एवं सभी अंतरराष्ट्रीय समुदायों से अपील कर रही है कि उन लोगों की रक्षा की जाए एवं उन्हें मानवीय सहायता पाने में बाधा न पहुँचाया जाए।

तुर्की के सैन्य अभियान वाले क्षेत्रों पर नागरिकों को हर तरह से बाधा पहुँचाया जा रहा है। उन्हें नरसंहार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपील की है कि वहाँ अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान किया जाए।

सीरिया में 8 सालों से संघर्ष जारी है। सीरिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कुर्द लड़ाकों के ख़िलाफ तुर्की का सैन्य अभियान चल रहा है, जहाँ मुख्य रूप से कूर्द लड़ाकू रहते हैं तुर्की के सैन्य अभियान का निशाना कुर्द लड़ाकों को बाहर खदेड़ने का है। अभियान के कारण इस सीमा क्षेत्र में फंसे 150,000 से अधिक नागरिकों को भागना पड़ रहा है जो सीमा क्षेत्र में फंसे हैं। युद्ध जारी रहा तो पलायन करने वालों की संख्या में वृद्धि होना निश्चित है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान में अतिरिक्त संभावित 450,000 लोगों के पलायन की बात है जो 11 मिलियन से अधिक आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों और अन्य देशों में शरणार्थियों से जुड़ते हैं।

इस समय अर रक्का, एल हसकह और एल तामर शहरों में, सहायता कर्मी 33 शरणार्थी शिविरों में कार्यरत हैं।

इस परिस्थिति में कारितास सीरिया, भागने के मार्गों में से एक अल हसकह में 14 शरणार्थी शिविरों की सहायता कर रही है, जहाँ 500 परिवार रहते हैं। सहायता कर्मी पानी के बोतल, दवाई, भोजन, कपड़े, स्वस्थ्य किट, कम्बल, तोसाक एवं बच्चों के लिए दूध आदि का वितरण करते हैं। कारितास सीरिया इन चीजों को उन देशों से मंगाता है जो संघर्ष में शामिल नहीं हैं तथा कारितास अंब्रोसियाना द्वारा जमा फंड से इस कार्य को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 October 2019, 15:28