उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
राँची, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (रेई)˸ "बड़ी खुशी के साथ, मैं यह समाचार देना चाहता हूँ कि सिस्टर कोनसिलिया जो मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज (मदर तेरेसा की धर्मबहन) की एक सदस्य हैं उन्हें झारखंड के उच्च न्यायालय द्वारा बेल पर आद 27 सितम्बर को रिहा कर दिया गया है।" उक्त बात सीबीसीआई के पूर्व महासचिव एवं राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेनहास ने 27 सितम्बर को जारी एक विज्ञप्ति में कही।
जुलाई 2018 में राँची स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी के एक अनाथालय को, दो कर्मचारियों द्वारा नाबालिगों की कथित तस्करी के एक मामले में फंसाया गया था। सिस्टर कोनसिलिया जो उस अनाथालय की इनचार्ज थीं उनपर औपचारिक जाँच किये बिना उन्हें जेल भेज दिया गया था।
इस मामले के कारण मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों को झारखंड के अधिकारियों की छानबीन से होकर गुजरना पड़ा। एक अन्य जांच में झारखंड में सभी ईसाई संगठनों को शामिल किया गया। धर्माध्यक्षों ने अधिकारियों द्वारा जाँच में नियोजित भेदभाव की निंदा की थी।
धर्माध्यक्ष मसकरेनहास ने प्रभु को उनकी करुणा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हम वकीलों एवं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञ हैं और उनकी सराहना करते हैं जिन्होंने इस मामले में विगत 15 महीनों तक संघर्ष किया है।"
उन्होंने कहा, "हम गर्व करते हैं कि किस तरह मदर तेरेसा की धर्मबहनों ने साहस, धीरज और प्रार्थनामय दृढ़ता के साथ इस प्रक्रिया का सामना किया है। ईश्वर उन सभी को आशीष प्रदान करे जो मदर तेरेसा की धर्मबहनों के साथ इन महीनों में प्रार्थना और प्रोत्साहन के द्वारा खड़े रहे।"