ओडेसा में दुखद गोलीबारी ओडेसा में दुखद गोलीबारी  

यूएससीसीबी के अध्यक्ष द्वारा टेक्सस में गोलीबारी के बाद का बयान

यूनाइटेड स्टेट्स कॉन्फ्रेंस ऑफ काथलिक बिशप्स (यूएससीसीबी) के अध्यक्ष ने अमेरिकी राज्य टेक्सस में मिडलैंड और ओडेसा में दुखद गोलीबारी के जवाब में बयान जारी किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

गैल्वेस्टन-ह्यूस्टन, सोमवार 2 सितम्बर 2019 (वाटिकन न्यूज) : अमरीका के टेक्सस राज्य में रविवार को एक बंदूकधारी ने दो शहरों में मिडलैंड और ओडेसा में अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर कम-से-कम पाँच लोगों को मार डाला और कम-से-कम 16 लोग घायल हुए हैं।

कार्डिनल दानिएल डायनार्डो का बयान

अपना दुःख प्रकट करते हुए गैल्वेस्टन-ह्यूस्टन के महाधर्माध्यक्ष एवं यूनाइटेड स्टेट्स कॉन्फ्रेंस ऑफ काथलिक बिशप्स (यूएससीसीबी) के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल दानिएल डायनार्डो ने बयान जारी करते हुए कहा, “जैसा कि हम रविवारीय मिस्सा धर्मविधि के लिए जा रहे हैं, हम सभी भारी और दुखी मन से आगे बढ़ रहे हैं। कैलिफोर्निया में हुए भयानक गोलीबारी के बाद एक महीने से भी कम समय बस कुछ ही घंटे पहले,  टेक्सस और ओहियो में बंदूक हिंसा की घटना हुई, इस बार सड़कों और राजमार्गों पर चल रहे लोगों को निशाना बनाया गया। कम से कम 5 लोगों की मौत और कई गंभीर चोटों की खबर है। एक बार फिर, ये भयानक हमले हमारे समाज में बुराई के निर्विवाद अस्तित्व को असमान रूप से प्रदर्शित करते हैं। मैं इस तरह की हिंसा के लिए अपना दुःख व्यक्त करता हूँ और हमारे राष्ट्र की सड़कों में दोहराए जा रहे हिंसा की निंदा ​​करता हूँ। मैं अपने काथलिक नेताओं, विश्वासियों और भली इच्छा रखने बाले सभी लोगों से अपील करता हूँ कि हम नए सिरे से संकल्प के साथ इस तरह के अपराधों के कारणों को जड़ से खत्म करने के लिए अथक प्रयास करें। हम सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना करना जारी रखें, और हमारे समुदायों, हमारे देश में इस तरह के बीमार लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य लाभ मिले।”

टेक्सस में गोलीबारी

बीबीसी अनुसार, ओडेसा शहर की पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने सबसे पहले एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई जिसने उसकी कार को रोका था। इसके बाद उसने एक पोस्टल ट्रक चुराई और पास के एक और शहर मिडलैंड की ओर गया जहाँ उसने फिर गोलियाँ चलाई। पुलिस ने आख़िरकार उसे एक सिनेमा कॉम्प्लेक्स में गोली चलाकर मार डाला।

पुलिस ने बताया है कि हमलावर लगभग 35 साल का था। शनिवार दोपहर को हुए इस हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है।

इस हमले से ठीक चार हफ़्ते पहले भी टेक्सस में एक बंदूकधारी ने अल पासो शहर में गोलीबारी कर 22 लोगों को मार डाला था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 September 2019, 16:39