मानव अधिकार हेतु मनिला में रैली मानव अधिकार हेतु मनिला में रैली 

फिलिपीनो माताओं और बच्चों का निर्वासन

फिलिपीनो माताओं और बच्चों के निर्वासन फैसले पर काथलिक अधिकारियों की चिंता ।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 5 अगस्त 2019 (रेई) फिलीपीन्स की माताओं और बच्चों को देश से निर्वासित करने के फैसले पर इस्रराएल की काथलिक कलीसियाई अधिकारियों ने घोर चिंता व्यक्त की है।

इस्रराएल के आव्रजन प्राधिकरण द्वारा हाल ही में लिये गये निर्णय, जो फिलीपीनी माताओं और उनके बच्चों के निर्वासन को दिशा-निर्देशित करती है, इस्रराएल काथलिक कलीसियाई अधिकारियों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है। यद्यपि संबंधित व्यक्ति प्रवासी श्रमिक इस्रराएल में रहने हेतु अपनी आधिकारिक निवास स्वीकृति खो दिया है, तो ऐसी परिस्थिति में भी महिलाओं और उनके बच्चों की अनदेखी असंभंव है, जो  इस्रराएल में पैदा हुए थे।

फिलीपीनी महिलाएँ इस्रराएल आयीं क्योंकि इस्रराएल समाज को उनकी जरुरत थी। उनमें से अधिकतर ने महत्वपूर्ण कार्यों को कठिन परिस्थितियों में किया हैः बुजुर्गों या गहन बीमारी में पड़े लोगों की सेवा, घरेलू कार्यों में मदद और सफाई जो अपने में असीमित समय का रहा। उनके बच्चें वहाँ जन्में और इस्रराएल के स्कूलों में शिक्षित हुए। उन्होंने ईब्रानी भाषी सीखी, वे इस देश को प्रेम करते हैं और अपने भविष्यों को यहाँ देखते हैं।

वर्तमान में, विदेशी श्रमिकों को निरंतर रोजगार और मातृत्व के अपने अधिकार के बीच चुनाव करने को मजबूर किया जा रहा है, क्योंकि उन्हें गर्भावस्था के बाद देश में बने रहने और जन्म देने से रोक लगाया जा रहा है यदि वे इस्रराएल में अपने बच्चे को रखने का फैसला करते हैं; तो उन्हें अन्य प्रवासी श्रमिकों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना है। क्या यह नीति इस्रराएल समाज में महिलाओं के श्रम योगदान का सम्मान करती है?  क्या ये महिलाओं और उन लोगों के लिए अत्यधिक कठिनाई पैदा नहीं करता है जिनकी उन्हें आवश्यकता है?

उन बच्चों के संबंध में,जो यहां पैदा हुए और इस्रराएल के साथ अपने में एक मजबूत बंधन का एहसास करते हैं-और उनमें से कुछ को अपने माता-पिता के देशों में नागरिकता का भी अधिकार नहीं है-क्या उनके प्रति सहानुभूति रखना संभव नहीं है और क्या यह विचारनीय नहीं कि वे कुछ शर्तों के तहत उसी भूमि में जीवनयापन करें जहाँ वे पैदा हुए थे?

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2019, 16:02