ब्राजील, अमाोजन ब्राजील, अमाोजन 

स्थायी जीवन शैली हेतु प्रतिबद्धता

इंग्लैंड और वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षों सृष्टि की देखभाल हेतु अपनी प्रतिबद्धता

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 अगस्त 2019 (रेई) इंग्लैंड और वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सृष्टि की देखभाल हेतु अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत किया है। एक लिखित बयान में उन्होंने कहा कि वे “ख्रीस्तीय पारिस्थितिकी आध्यात्मिकता” के विकास हेतु “व्यक्तिगत” और “पारिवारिक जीवन” से एक शुरूआत करेंगे।

पारिस्थितिक संकट जिसका हम सामना कर रहे हैं हमें एक नई जीवन शैली अपनाने की चुनौती देती है और इसके लिए हम इंग्लैंड और वेल्स में काथलिक समुदायों को आमंत्रित करते हैं। “हम इंग्लैंड और वेल्स के धर्माध्यक्षगण खुद को प्रतिबद्ध करते हैं और अपने लोगों को इस तत्काल चुनौती में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, ताकि हम एक साथ अपने कार्यों के द्वारा नेतृत्व दे सकें।”

पर्यावरण हेतु वास्तविक खतरा

धर्माध्यक्षों ने “लौदातो सी” से उद्धृत पर्यावरण संकट की तात्कालिकता को उजागर करते हुए कहा कि पृथ्वी “अब हमारे लिए रोती है क्योंकि हमने इसका उपयोग गैर-जिम्मेदारी पूर्वक किया है और उन वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया है जिन्हें ईश्वर नें हमारी भलाई हेतु दिया है।”

ग्रीन गैस और बिजली

ब्रिटिश गैस व्यपार के अनुसार, 4,500 से अधिक काथलिक गिरजाघरों और स्कूलों ने अक्षय गैस और बिजली पर अपने को हस्ताणतरित कर लिया है, जो यूके को वार्षिक ग्रीन गैस का सबसे बड़ा एकल उपभोक्ता बनता है।

कलीसियाई ऊर्जा खरीदारी समूह, इंटर-डायोसिजन फ्यूल मैनेजमेंट (आईएफएम) ने ग्रीन गैस सौदे को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो 25 साल से धर्मप्रांत को नवीकृत रुप में बिजली प्रदान करती है। इस भांति वे संत पापा फ्रांसिस के आहृवान के अनुरूप जीवाश्म ईंधन से दूर रहते और सामान्य घर की रक्षा करने में हाथ बंटाते हैं।

इंग्लैंड और वेल्स में करीबन 20 काथलिक प्रांतों के 2,800 गिरजाघरों को ग्रीन गैस और नवीकृत बिजली आपूर्ति की जाती है। ब्रिटिश गैस बिजनेस संग अनुबंध के अनुसार देश भर के करीब 2,200 से अधिक स्कूल, सेवागृह और सामुदायिक केंद्र इसका लाभ उठा रहे हैं।

गेब बरारो, ब्रिटिश गैस बिज़नेस के प्रबंध निदेशक ने कहा, “हम नवीकृत ऊर्जा को अपनाने की इच्छा हेतु आईएफएम और काथलिक गिरजाघरों की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि अन्य लोग भी इसका अनुसरण करेंगे। यह अनुबंध दर्शाता है कि हमारी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इमारतों से कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना पहले से कहीं आसान होता जा रहा है।”

“लौदातो सी” क्रेन्द्र

पर्यावरण हेतु धर्माध्यक्ष जोन अर्नोल्ड ने सलफ़ोर्ड के अपने धर्मप्रांत में “लौदातो सी” केंद्र की शुरूआत की है। यह जलवायु परिवर्तन पर प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रमुख है और वार्डले हॉल के अंदर स्थापित है।

एक दीवार वाले बगीचे में सब्जियों के बागान और मधुमक्खी के छत्ते हैं। केंद्र भविष्य में स्कूली बच्चों के लिए एक घास का मैदान और क्रिया-कलाप सीखने के स्थान को शामिल करेगा।

“साधारण जीवन शैली” पुरस्कार

धर्मप्रांत ने एक साधारण जीवन शैली पुरस्कार की घोषणा की है जो उन समुदायों को प्रदान किया जाता है जो अपने में यह साक्ष्य देते हैं कि वे गरीबी लोगों के साथ एकजुटता में रहते हुए सृजनात्मकता में जीवनयापन करते हैं।

अब तक 59 साधारण जीवन शैली पुरस्कार दिये जा चुके हैं जिसमें 50 पल्लियाँ, 7 स्कूलों, 1 विश्वविद्यालय और एक काथलिक संगठन है जबकि 120 साधारण जीवन शैली पल्लियाँ और स्कूलों का पंजीकृत किया गया है। विदित हो कि सन् 2018 में करीबन 18 पुरस्कार दिए गए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 August 2019, 16:27