ब्रूकलीन की संघीय अदालत के फ़ैसले के बाद पत्रकार सम्मेलन ब्रूकलीन की संघीय अदालत के फ़ैसले के बाद पत्रकार सम्मेलन 

मेक्सिको, एल चापो को मिली आजीवन कारावास सज़ा न्यायसंगत

मेक्सिको में चिलपांगचिंगो के काथलिक धर्माध्यक्ष साल्वाडोर राँगेल मेन्डोन्सा ने कहा है कि बुधवार को हुआकिन गुज़मान लोएरा उर्फ एल चापो को दी गई आजीवन कारावास की सज़ा उचित और विवेकपूर्ण है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मेक्सिको, शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (सी.एन.आ.): मेक्सिको में चिलपांगचिंगो के काथलिक धर्माध्यक्ष साल्वाडोर राँगेल मेन्डोन्सा ने कहा है कि बुधवार को हुआकिन गुज़मान लोएरा उर्फ एल चापो को दी गई आजीवन कारावास की सज़ा उचित और विवेकपूर्ण है।

"एल चापो" नाम से विख्यात गुज़मान, सिनालोआ ड्रग कार्टेल का पूर्व प्रमुख है। मादक पदार्थों की  तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग तथा हत्याओं सहित 10 आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद उसे न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने 17 जुलाई को सज़ा सुनाई थी।

"एल चापो" सज़ा आपराधिक कृत्यों का फल

काथलिक न्यूज़ एजेन्सी से बातचीत में धर्माध्यक्ष मेन्डोन्सा ने कहा, "मेरा मानना है कि ईश्वर द्वारा न्याय होने के साथ-साथ मानवीय न्याय भी है।" उन्होंने कहा कि "एल चापो" को दिया गया आजीवन कारावास तथा अतिरिक्त 30 वर्षीय जेल की सज़ा उचित है तथा सूझ-बूझ के साथ दी गई सज़ा है।

धर्माध्यक्ष ने कहा, "गुज़मान की सज़ा उसके द्वारा किए गए आपराधिक कृत्यों का फल है, और, विशेष रूप से, मेरा मानना है कि इससे कई अन्य अपराधियों को यह देखने में मदद मिलेगी कि जल्दी या देर से उन्हें न्याय का सामना करना पड़ेगा।"

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे मेक्सिको में अपराधों में कमी आयेगी।  

2014 में मैक्सिकी अधिकारियों द्वारा गुज़मान गिरफ्तार किया गया था किन्तु जुलाई 2015 में वह एक अधिकतम सुरक्षा जेल से भी फरार हो गया था। जून 2016 में उसे फिर से पकड़ा गया, और 2017 में अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था।

कारावास की सज़ा के अलावा, गुज़मान को 12.6 अरब डॉलर के भुगतान का भी आदेश दिया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 July 2019, 11:33