संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते हुए ब्रदर अलोइस संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते हुए ब्रदर अलोइस 

ब्रदर अलोइस दवारा बाल शोषण के पांच मामलों की निंदा

"शर्म और गहरा दर्द" तेज़े समुदाय के मठाध्यक्ष ने तीस से अधिक साल पहले किए गए यौन दुराचार के पांच मामलों के न्याय की सूचना दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

तेजे, बुधवार 5 जून 2019 (रेई) : फ्राँस स्थित तेजे समुदाय के मठाध्यक्ष ब्रदर अलोइस ने सक्षम अधिकारियों को लिखे पत्र में बाल शोषण के पांच मामलों की निंदा की।

“रक्षा करो, सुनो, छिपाओ मत” तेजे समुदाय के मठाध्यक्ष ब्रदर अलोइस द्वारा लिखा गया पत्र, इन तीन बिन्दुओं पर केंद्रित था। उन्होंने कल सक्षम अधिकारियों को सूचित किया कि पचास और अस्सी के दशक के बीच तीन अलग-अलग ब्रदरों द्वारा नाबालिगों पर यौन दुराचार के पांच मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो की मृत्यु पंद्रह से अधिक साल पहले हो गई थी।

शर्म और गहरा दर्द

ब्रदर अलोइस ने कहा कि "पीड़ितों द्वारा अपने दर्दनाक अनुभव और पीड़ा को सुनकर उन्हें "शर्म और गहरा दर्द" का अनुभव हुआ। पीड़ितों की हर संभव सहायता के उद्देश्य से उनकी शिकायतों को "पूर्ण सम्मान" के साथ सुना। उसने इस बात को रेखांकित किया कि फ्रांसीसी कानून "सभी मामलों की अधिसूचना मांगती है, चाहे तथ्य कुछ भी हो"।

सच्चाई का एक काम

इस समय जब समाज और कलीसिया विशेष रूप से नाबालिगों और कमजोर लोगों के खिलाफ यौन शोषण और आक्रामकता पर प्रकाश डालने की कोशिश कर रही है "यह संकेत सत्य का हिस्सा है जो पीड़ितों की बात सुनने से शुरू हुआ था और उनके प्रति निकटता जारी है।

अन्य संभावित पीड़ित

ब्रदर अलोइस ने कहा कि "यह संभव है कि हमारी यह बात अन्य संभावित पीड़ितों को खुद को अवगत कराने में मददगार होगी। हम उनकी बातें सुनेंगे और इस दर्द से बाहर आने हेतु हम हरतरह से उनका साथ देंगे।" ब्रदर अलोइस ने सभी की सुरक्षा और सम्मान के लिए समुदाय की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, साथ ही सक्षम न्यायिक अधिकारियों और कलीसिया के अधिकारियों को सुरक्षा और "सम्मान के उलंघन" की रिपोर्ट करने की तत्परता व्यक्त की। इस अर्थ में व्यक्तियों के संरक्षण में समर्पित पहले से ही अपनाए गए अन्य उपायों के बीच, संभावित अधिसूचना को सुविधाजनक बनाने के लिए वेबसाइट का एक पृष्ठ और एक ई-मेल (protection@taize.fr) है।

भरोसा, सुरक्षा और सच्चाई

ब्रदर अलोइस ने अंत में कहा, "हम पीड़ितों और उनके प्रियजनों के प्रति आभारी हैं और वे सभी लोग जो तेजे को विश्वास, सुरक्षा और सच्चाई के स्थान के रुप में देखते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 June 2019, 17:04