खोज

कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले 

कार्डिनल तागले द्वारा मनिला में बारिश हेतु प्रार्थना की अपील

फिलीपीन की राजधानी मनिला में पानी के अभाव में लोग पानी के ट्रकों की प्रतीक्षा में लंबी लाइन में खडे हैं। कार्डिनल तागले ने मनिला में बारिश हेतु प्रार्थना करने का आहृवान किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनिला, सोमवार, 17 मार्च 2019 (उकान) : मनिला के कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले ने लोगों से बारिश के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया है क्योंकि फिलीपीन की राजधानी और आस-पास के इलाकों में लगभग 6.8 मिलियन लोगों ने पानी की कमी का असर महसूस करना शुरू कर दिया है।

‘यूटिलिटी फार्म मनिला वाटर’ के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मई या जून में बारिश के मौसम में बांधों और जलाशयों को भरने तक प्रति दिन कई घंटों तक आपूर्ति में कटौती की जाएगी।

कंपनी ने तीव्र शुष्क मौसम और पानी की मांग में वृद्धि को पानी की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

कार्डिनल तागले ने कहा "हम वर्तमान में पानी के संकट का सामना कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया है कि देश एक हल्के एल नीनो से प्रभावित हुआ था।

एल नीनो एक "एल नीनो-दक्षिणी दोलन" का गर्म चरण है और समुद्र के गर्म पानी की घारा से जुड़ा हुआ है जो मध्य और पूर्व-मध्य भूमध्यवर्ती प्रशांत क्षेत्र में विकसित होता है।

कार्डिनल ने कहा, "हमारी राहत प्रकृति से आएगी और इसलिए दुनिया को बनाने वाले पिता ईश्वर, जिनका आदेश हवाएं और समुद्र भी मानते हैं, हम उनसे हमारे लिए बारिश भेजने हेतु प्रार्थना करें।"

मनिला महाधर्मप्रांत के पल्ली पुरोहितों और धर्मसंघी समुदायों को संबोधित इस सप्ताह जारी एक पत्र में कार्डिनल तागले ने सभी काथलिकों से बारिश के लिए प्रार्थना करने की अपील की। उन्होंने कहा, "बारिश की हमें बहुत ही जरूरत है, ताकि फसलों और अन्य आजीविका को नुकसान होने से बचाया जा सके और पानी की कमी को पूरा किया जा सके।"

15 मार्च को, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अगले 150 दिनों तक राजधानी में पानी की आपूर्ति करने के लिए निजी उपयोगिता कंपनियों को देश के उत्तरी भाग के एक बांध से पानी छोड़ने का आदेश दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 March 2019, 16:56