खोज

ऑर्डर ऑफ माल्टा के ग्रैंड मास्टर के साथ संत पापा ऑर्डर ऑफ माल्टा के ग्रैंड मास्टर के साथ संत पापा 

विश्व युवा दिवस के दौरान ऑर्डर ऑफ माल्टा द्वारा चिकित्सा सेवा

आगामी विश्व युवा दिवस के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ प्रदान करने हेतु ऑर्डर ऑफ माल्टा के अनुभवी चिकित्सक और सहायक चिकित्सक, चिकित्सा उपकरणों के साथ पनामा जायेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (वाटिकन न्यूज)˸ सन् 1984 में प्रथम विश्व युवा दिवस के समय से ही ऑर्डर ऑफ माल्टा अपने चिकित्सा विशेषज्ञों, स्वयंसेवकों के द्वारा एवं इस आयोजन के लिए वाटिकन के आयोजकों को सहायता प्रदान कर रहा है।  

पनामा में 22 से 27 तक होने वाले 34वें विश्व युवा दिवस के लिए भी हमेशा कि तरह, ऑर्डर ऑफ माल्टा के स्वयंसेवक अपना सहयोग प्रदान करेंगे। सभी स्वयंसेवक दुर्घटना एवं आपातकालीन देखभाल हेतु विशेषीकृत हैं जो इटली, फ्राँस एव जर्मनी के हैं। वे विश्व युवा दिवस के हर विशेष कार्यक्रम एवं मिस्सा बलिदान में सेवा के लिए उपलब्ध होंगे।

ऑर्डर ऑफ माल्टा के ग्रैंड हॉस्पीटेलर प्रिंस डॉमिनिक डे ला रोचेफौउल्ड-मंटबेल ने वाटिकन न्यूज की पत्रकार लिंडा बोरदोनी को बतलाया कि स्वयंसेवक पनामा प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा एवं वाटिकन पुलिस और स्विस गार्ड के निकट सहयोग में अग्निशमन सेवाओं के साथ काम करेंगे।

अतीत में हुए विश्व युवा दिवस की स्मृति

प्रिंस डॉमिनिक ने विगत विभिन्न विश्व युवा दिवस के अवसरों की याद की तथा प्रकट किया कि वे स्वयं 1997 में पेरिस में एक प्राथमिक चिकित्सा सहायक थे।

उन्होंने कहा कि क्राकोव में विश्व युवा दिवस के दौरान, उनके पास "कुल 500 सेवक और 20 से 30 ट्रक" थे, जिसका अर्थ है कि ऑर्डर ऑफ माल्टा के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सुरक्षा का लगभग 10% प्रदान किया गया था।

उन्होंने बतलाया कि स्वयंसेवक किस तरह अपनी सेवा प्रदान करते हैं, वे भीड़ के बीच जागरूक और तैयार रहते तथा आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सराहना न केवल युवा किन्तु आयोजक भी करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 January 2019, 16:02