ब्लैक नाजरी की प्रतिमा की शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ ब्लैक नाजरी की प्रतिमा की शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ 

प्रेम से ईश्वर और दूसरों को गले लगाना ही भक्ति है, कार्ड. ताग्ले

मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लूईस अंतोनियो ताग्ले ब्लैक नाजरी वार्षिक रात्रि मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता थे। उन्होंने प्रवचन में कट्टरता के खिलाफ चेतावनी दी और वास्तविक भक्ति की अपील की जो ईश्वर और अन्य लोगों के लिए अपने दिल को खोलती है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनिला, बुधवार 09 जनवरी 2019 (रेई) : फिलीपींस धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की साइट से प्राप्त समाचार अनुसार मनिला में मंगलवार 8 जनवरी को हजारों की संख्या में फिलीपीन्स के ख्रीस्तीयों ने खाली पैर ब्लैक नाजरी वार्षिक जुलूस में भाग लिया। ब्लैक नाजरी की प्रतिमा को अपने मूल स्थान ऱाष्ट्रीय पार्क से शोभायात्रा के साथ क्वीआपो के महागिरजाघर में लिया गया।

रात्रि मिस्सा समारोह

 मनिला के क्वीरीनो ग्राएन्डस्टैंड में रात्रि जागरण मिस्सा समारोह सम्पन्न हुआ। मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लूईस अंतोनियो ताग्ले रात्रि मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता थे। मिस्सा के दौरान काडिनल ताग्ले ने कट्टरता के खिलाफ चेतावनी दी और वास्तविक भक्ति की अपील की जो ईश्वर और अन्य लोगों के लिए अपने दिल को खोलती है।

अपने प्रवचन में कार्डिनल ने कहा कि “एक सच्चा भक्त प्यार करता है। भक्ति का सार प्रेम है।" दूसरी ओर, एक कट्टरवादी को केवल कुछ चीजों से लगाव रहता है और वह उन्हें ही महत्व देता है। जब उसे वह चीज प्राप्त नहीं होगी तो वह छोड़ देगा। लेकिन एक भक्त की मानसिकता अलग है। वह समर्पित हैं क्योंकि वह उससे प्यार करता है और यही बात येसु ने हमें दिखाया।

उनके अनुसार, , ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति की विशेषताओं में से एक है प्यार। उन्होंने कहा कि एक भक्त ईश्वर में पूरा विश्वास करता और अन्य लोगों के साथ मिलकर रहता है।

ब्लैक नाजरी 

1606 ई में स्पेन के मिश्नरियों द्वारा मेक्सिको से फिलीपीन्स लाई गई ब्लैक नाजरी की लकड़ी की आदमकद प्रतिमा चमत्कारी मानी जाती है। भीड़ के कारण श्रद्धालु भक्त प्रतिमा को छूने के लिए अपने रुमाल और तौलिये के प्रयोग करते तथा प्रतिमा को खींचने के लिए प्रयोग में लाये गये रस्सी को भी छूने का प्रयास करते हैं अपनी मन्नतें मांगते और पाये वरदानों के लिये धन्यवाद अर्पण करते हैं। फिलिपीन्स में यह त्योहार लाखों भक्तों द्वारा मनाया जाने वाला सबसे शानदार धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। फिलीपींस में कुल आबादी का 80 प्रतिशत जनसंख्या रोमन काथलिकों की है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 January 2019, 15:36