पनामा में संत पापा के लिए तैयार की गई पापा मोबाइल वाहन पनामा में संत पापा के लिए तैयार की गई पापा मोबाइल वाहन 

विश्व युवा दिवस, पनामा में 200,000 प्रतिभागी युवाओं की उम्मीद

पनामा में आयोजित विश्व युवा दिवस में पूरे विश्व से करीब दो लाख युवाओं के जमा होने की उम्मीद है और संत पापा के स्वागत के लिए सभी तैयारियाँ हो गई हैं। सरकार ने कलीसिया की भी मदद की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

 पनामा, बुधवार 09 जनवरी 2019 (रेई) :  विश्व युवा दिवस अंतराष्ट्रीय संगठन के प्रवक्ता जॉनकार्लो ने वाटिकन संवाददाता फेडेरिको पियाना को साथ हुए साक्षात्कार में बताया कि पनामा में 22से 27 जनवरी को होने वाले 34वां विश्व युवा दिवस के लिए 155 देशों से युवाओं की कुल संख्या दो लाख आधिकारिक तौर पर निर्धारित की गई है, जिसमें 37 हजार से अधिक युवा पहले से ही नामांकन कर चुके हैं और बाकी 167 हजार से अधिक पनामा पहुँचने पर करेंगे। पांच महाद्वीपों के 1000 आदिवासी  युवाओं को शामिल किया गया हैजो तीन दिन पहले 16 से 19 जनवरी तक अपने विश्व युवा दिवस में भाग लेंगे और 23 जनवरी को पनामा संत पापा फ्राँसिस का स्वागत करने पहुँचेंगे।

प्रार्थना के आलोक में तैयार किया गया कार्यक्रम

तैयारी के बारे पूछे जाने पर प्रवक्ता जॉनकार्लो ने बताया कि युवाओं की बड़ी संख्याएं महत्वपूर्ण हैं, लेकिन प्रार्थना अधिक महत्वपूर्ण है। हम यह नहीं भूल सकते कि यह हमारे जैसे छोटे राष्ट्र के लिए इतने बड़े कार्यक्रम की मेजबानी करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। संत पापा फ्राँसिस न केवल पनामा को बल्कि मध्य अमेरिका और सभी लोगों को यह जिम्मेदारी देना चाहते थे। हम उन्हें निराश नहीं कर सकते। ” धर्माध्यक्षों के साथ सरकार भी मिलकर काम कर रही है। " विश्व युवा दिवस के इतिहास में पहली बार, सरकार ने एक प्रशासनिक संरचना बनाई है जो हमें कार्यक्रम के आयोजन में मदद करेगी।"

संत पापा के आगमन के लिए सब कुछ तैयार

जॉनकार्लो ने बताया कि संत पापा फ्राँसिस के स्वागत की तैयारी में बहुतों का परिक्षम और रुपये खर्च हुए हैं। सुरक्षा के मोर्चे और कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मंच, बैठने का स्थान वगैरह सब कुछ तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को उनहोंने पापा-मोबाइल वाहन को सार्वजनिक रूप से दिखाया था, जिसे पनामा शहर के एक दल ने बनाया है। फिर उन्होंने एक और नवीनता की घोषणा की : “तीर्थयात्रियों के किट में बेथलेहम के गरीब परिवारों द्वारा बनाई गई एक रोजरी माला होगी। उन्होंने करीब डेढ़ लाख रोजरियाँ बनाई हैं।”  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 January 2019, 15:28