खोज

पेरु के राष्ट्रपति मार्टिन विज़कार्रा कॉर्नेज़ो पेरु के राष्ट्रपति मार्टिन विज़कार्रा कॉर्नेज़ो 

कलीसिया और राज्य के बीच गठबंधन की भावना

पेरु के राष्ट्रपति और धर्माध्यक्षों ने मिलकर समाज की आम भलाई के पक्ष में कलीसिया और राज्य के बीच सहयोग के संबंधों को पुष्टि की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लीमा, बुधवार 16 जनवरी, 2019 (रेई) :  पेरु धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 113वीं आमसभा में गणतंत्र के राष्ट्रपति मार्टिन विज़कार्रा कॉर्नेज़ो ने एक घंटे से अधिक समय धर्माध्यक्षों के साथ बिताया। मुलाकात का उद्देश्य समाज की आम भलाई के पक्ष में कलीसिया और राज्य के बीच सहयोग के संबंधों को फिर से पुष्टि करना था।  

राष्ट्रपति, मार्टिन 15 जनवरी अपराहन 4.10 बजे पेरु धर्माध्यक्षीय मुख्यालय पहुँचे जहाँ धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष मिगुएल काबरेजोस,पेरु के प्रेरितिक राजदूत धर्माध्यक्ष निकोला जीरासोले, महासचिव धर्माध्यक्ष नोर्बेरतो स्ट्रोटमान्न और धर्माध्यक्ष मार्को अंतोनियो ने स्वागत किया।

 राष्ट्रपति मार्टिन विज़कार्रा को पेरू के 45 धर्मप्रांतों से आये 49 धर्माध्यक्षों के साथ एक निजी वार्ता के लिए सभागार में आमंत्रित किया गया।

बैठक के बाद, धर्माध्यक्ष काबरेजोस और राष्ट्रपति विज्कारा ने प्रेस को एक बयान दिया।

धर्माध्यक्ष काबरेजोस 

सीईपी के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष काबरेजोस ने पेरू के धर्माध्यक्षों की ओर से राष्ट्रपति को धर्माध्यक्षों के साथ बातचीत करने हेतु निमंत्रण स्वीकारने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "हमने सामान्य हित के प्रतिबिंबों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की है, क्योंकि प्रेरितिक संविधान ‘गौडियुम एत स्पेस’ के अनुसार कोई भी व्यक्ति कलीसिया के लिए विदेशी नहीं है। हम एकसाथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने ईश्वर से हमारे राष्ट्रपति को राजा सलोमोन की तरह ज्ञान देने के लिए अर्ज की।

राष्ट्रपति विज़कार्रा 

 राष्ट्रपति विज़कार्रा ने धर्माध्यक्षों की सभा में भाग लेने हेतु निमंत्रण के लिए धर्माध्यक्ष काबरेजोस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "धर्माध्यक्षों ने हमारे देश के लिए उनकी प्राथमिकता को प्रस्तुत किया है, जो आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षों की प्राथमिकता और सरकार की प्राथमिकता संयोग से एक ही है। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। पर्यावरण, परिवार, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा को किस तरह बेहतर बना सकते हैं। क्योंकि कलीसिया और सरकार दोनों चाहते हैं कि पेरूवासियों का जीवन स्तर बेहतर हो। हम एक साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 राष्ट्रपति विज्कार्रा ने कहा, “हमारा एक आम एजेंडा है, हमेशा से हम चाहते हैं कि पेरूवासी एक साथ और शांति से रह सकें। ”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 January 2019, 15:43