पानामा विश्व दिवस की तैयारी पानामा विश्व दिवस की तैयारी 

युवा दिवस हेतु 1,300 फ्रांसीसी युवा पानामा की तीर्थयात्रा

फ्रांस के करीब 1300 युवाओं ने पानामा में आयोजित विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु अपना पंजीकरण किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पेरिस, बुधवार 5 दिसम्बर 2018 (रेई) : अगली जनवरी, लगभग तीस समूहों (धर्मप्रांतो, समुदायों, आंदोलनों) से 1,300 फ्रेंच तीर्थयात्रियों को पानामा में चौंतीसवां विश्व युवा दिवस में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विश्व युवा दिवस 2019 के लिए चुना गया विषय है "देखिये, मैं प्रभु की दासी हूँ आपका कथन मुझ पर पूरा हो जाये।”(लूकस 1,38)

विश्व युवा दिवस की शुरुआत संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा सन् 1984 में की गई था जिसमें पूरे विश्व के करीब 300,000 युवा लोगों ने भाग लिया। उसी के बाद से हर तीन वर्षों में विश्व के बड़े शहरों में इसका आयोजन किया जाता है। विश्व के अनेक देशों से आये 18 से 30 वर्ष के युवा लोग आपस में मिलते हैं और अपने विश्वास को साझा करते हुए एक सप्ताह का समय एक साथ बिताते हैं।

तीर्थयात्री पहले स्थानीय धर्मप्रांतों में एक सप्ताह बिताएंगे और फिर एक सप्ताह के लिए पनामा शहर में एकत्र होंगे जहां युवा महोत्सव, क्रूस का रास्ता धर्मविधि, संत पापा के साथ रात्रि जागरण प्रार्थना, पवित्र यूखारीस्तीय समारोह का आयोजन होगा। सप्ताह के अंत में संत पापा फ्राँसिस के साथ समय बिताना उनकी तीर्थयात्रा का मुख्य आकर्षण होगा।

पानामा में विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले फ्रेंच तीर्थयात्री युवाओं की औसत आयु 27 वर्ष है, 60% लड़कियां और 40% लड़के हैं। इन तीर्थयात्रियों में 70 स्वयंसेवक हैं।

संत पापा द्वारा नामांकन की घोषणा

विदित हो कि रविवार 11 फरवरी 2018 को संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवारीय देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत उपस्थित समुदाय के सामने एक टाबलेट पर खुद को दर्ज करके विश्व युवा दिवस 2019 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की। उन्होंने विश्व युवा दिवस के नामांकन की घोषणा इन शब्दों में की,”विश्व युवा दिवस के लिए आज पंजीकरण शुरू होता है, जो जनवरी 2019 में पानामा में होगा। अभी, दो युवाओं के साथ, मैं भी इंटरनेट पर पंजीकरण करूंगा।”

दो युवाओं की मदद से संत पापा ने अपना नाम दर्ज किया और कहा, “अब मैंने विश्व युवा दिवस के लिए एक तीर्थयात्री के रूप में नामांकित किया है। मैं दुनिया भर के सभी युवाओं को विश्वास और उत्साह के साथ अनुग्रह और भाईचारे के इस आंदोलन में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता हूँ, आप पनामा जाकर या अपने समुदायों में भाग लें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 December 2018, 16:51