खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

ओडिशा के मुख्यमंत्री ख्रीस्त जयंती समारोह में सहभागी

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कटक-भुवनेश्वर में आयोजित ख्रीस्त जयंती समारोह में भाग लेकर सभी ख्रीस्तियों को ‘बड़े दिन’ की मंगलकामनाएँ तथा आने वाले वर्ष 2019 के लिए शुभकामनाएँ दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

भुवनेश्वर, सोमवार 24 दिसम्बर 2018 (मैटर्स इंडिया): ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत द्वारा 21 दिसम्बर को संत विंसेंट महागिरजाघर में आयोजित ख्रीस्त जयंती समारोह में ओडिशा के मुख्य मंत्री श्री नवीन पटनायक ने भाग लिया। समारोह में राज्य विधान सभा के सदस्यों सहित,  बाराबती कटक के विधायक देबाशीष सामंतारा और भुवनेश्वर के महापौर आनंद कुमार जेना शामिल थे और करीब 2500 ख्रीस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

 समारोह संयोजक, काथलिक नेता बेंजामिन साइमन ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा, “यह चौथी बार है जब मुख्यमंत्री श्री पटनायक जी कटक-भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। क्रिसमस समारोह के लिए तीन बार और एक बार संत मदर तेरेसा ने नाम पर एक सड़क का नाम रखने के लिए समारोह में उपस्थित हुए थे। ”

मुख्यमंत्री ने समारोह में जमा हुए लोगों का ओड़िया भाषा में अभिवादन कर कहा,“धन्यवाद, ख्रीस्त जयंती मुबारक हो और नव वर्ष की मंगलकामनाएं।”

कटक-मुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जोन बारवा ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “आपकी उपस्थिति से हमारी खुशी दोगुनी नहीं बल्कि कई गुना अधिक हो गई है। स्वर्ग में ईश्वर की महिमा और धरती पर अच्छे लोगों की शांति मिले।”

महाधर्माध्यक्ष बारवा ने मुख्यमंत्री को भुवनेश्वर के ख्रीस्तियों के लिए 1 एकड़ जमीन कब्रिस्थान बनाने हेतु देने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में विभिन्न संप्रदायों के लगभग 20,000 ख्रीस्तीय रहते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 December 2018, 15:47