बीच में कार्डिनल पारोलिन इराक में क्रिसमस मिस्सा के दौरान बीच में कार्डिनल पारोलिन इराक में क्रिसमस मिस्सा के दौरान  

कार्डिनल पारोलिन ने क्रिसमस मनाया इराक में

24-28 दिसंबर तक, वाटिकन राज्य के सचिव इराक का दौरा कर रहे हैं, जिसे बगदाद के सहायक धर्माध्यक्ष ने "बहुत ही सौहार्दपूर्ण यात्रा" के रूप में देखा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बगदाद, बुधवार 26 दिसम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन सोमवार को इराक पहुंचे और शुक्रवार तक वहां रहेंगे। बगदाद के सहायक धर्माध्यक्ष शलमोन वार्डुनी ने वाटिकन न्यूज को बताया कि उनकी यात्रा बहुत ही स्वागत योग्य है, "विशेषकर इन दिनों जब हम उद्धारकर्ता के जन्म की याद करते हैं।"

कार्डिनल पारोलिन का कार्यक्रम

इराक में रहते हुए, कार्डिनल पारोलिन इराकी सरकार के सदस्यों और ओरिएंटल कलीसियाओं के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। उन्होंने कार्दला जिले के संत जोसेफ के खलदेई महागिरजाघर में बाबिलोन के प्रधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुई रैफेल साको के साथ ख्रीस्त जयंती के जागरण मिस्सा का अनुष्ठान किया। कार्डिनल पारोलिन सीरियन काथलिक गिरजाघर ‘मुक्तिदाता की माता’ का  भी दौरा करने वाले हैं। इस गिरजाघऱ में 2010 में, एक आतंकवादी कमांडो ने दर्जनों विश्वासियों और दो पुरोहितों को मार डाला था। कार्डिनल बगदाद के विशेष स्थानों के साथ-साथ उदारता के संगठनों का भी दौरा करेंगे।

बुधवार 26 दिसंबर को, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन एरबिल जाएंगे, जहां वे इराकी कुर्दिस्तान के स्वायत्त प्रांत की सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। वहां से वे नीनवे मैदान की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और क़ाराकोश शहर में पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे।  

ख्रीस्तीय मध्य पूर्व से पलायन

कार्डिनल पारोलिन के आगमन से पहले, धर्माध्यक्ष शलमोन वार्डुनी ने बताया कि कार्डिनल पारोलिन की यात्रा इराक में सभी ख्रीस्तियों के लिए प्रोत्साहन का प्रतीक है, जिनकी उपस्थिति दुर्भाग्य से लगातार कम होती जा रही है। "लगभग एक लाख ख्रीस्तियों ने इराक छोड़ दिया है। इस देश में दो हज़ार वर्षों से ख्रीस्तियों की उपस्थिति है।" धर्माध्यक्ष ने "मध्य पूर्व के ख्रीस्तियों के पलायन" के लिए आतंकवादी बल की निंदा की। इस समय, छोटा ख्रीस्तीय समुदाय "प्रभु येसु में भरोसा करते हुए उनसे ही यहाँ रहने की ताकत" प्राप्त करता है, जो स्वर्गीय पिता की इच्छा के अनुरूप है।

शांति और संत पापा फ्राँसिस का इंतजार 

बगदाद के सहायक धर्माध्यक्ष की उम्मीद है युद्धों से आक्रांत दुनिया में, "जहां अनैतिकता बढ़ती है" और केवल "पैसे की मांग की जाती है", वहाँ बालक येसु का प्यार पुरुषों और महिलाओं के दिलों को प्रबुद्ध करे। उन्होंने स्वीकार किया कि इराक में कुछ हद तक स्थिति में सुधार हुआ है। लेकिन पूरी शांति हासिल करने के लिए सभी इराकियों को अभी भी बहुत कुछ करना है। धर्माध्यक्ष वार्डुनी ने कहा, "हम कार्डिनल पारोलिन के साथ मिलकर प्रार्थना करेंगे, वे हमारे लिए संत पापा का प्रेम और आशीर्वाद लायेंगे"। उन्होंने कहा कि इराक के ख्रीस्तीय उस पल का इंतजार करते हैं जब वे जल्द ही संत पापा फ्राँसिस का इराक में स्वागत करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 December 2018, 15:24