कारितास फिलीपींस द्वारा गाँववालों की मदद कारितास फिलीपींस द्वारा गाँववालों की मदद 

कारितास द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता

अगरतल्ला में कारितास इंडिया के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष लुमेन मोनतेइरो ने केरल के बाढ़ पीड़ित धर्मप्रांतों में पुनर्वास हेतु कलीसिया ने सहायता कार्यक्रम जारी किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कोची, मंगलवार, 27 नवम्बर 2018 (मैटर्स इंडिया)˸ धर्माध्यक्ष मोनतेइरो ने 19-22 नवम्बर तक धर्माध्यक्षों, समाज सेवा कार्यकर्ताओं तथा वेरापोली महाधर्मप्रांत एवं इद्दूकी तथा विजयपुरम धर्मप्रांत के कई परिवारों से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि कलीसिया केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करना जारी रखेगी।

कारितास इंडिया ने सुरक्षा क्षेत्र के आकलन का नेतृत्व किया जो आईएजी/क्षेत्र भारत के केरल इकाई द्वारा आयोजित आपदा के बाद की विस्तृत आवश्यकताओं के आकलन का हिस्सा था। इसके साथ ही, केरल के समाज सेवा मंच (केएसएसएफ) ने कारितास इंडिया के समर्थन में धर्मप्रांतीय स्तर पर नुकसान का मूल्यांकन किया तथा राज्य स्तर पर आंकड़ा समेकित किया था। इसके आकलन द्वारा इस क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने में मदद मिली थी और जिसके द्वारा लोगों को आवास, जीविका, शारीरिक देखभाल एवं सुरक्षा आदि प्रदान की गई थी।

एजेंसी से मिली जानकारी अनुसार कारितास इंडिया, 31 उपकारी दलों की सहायता से 12 जिलों के कुल 17,859 परिवारों की मदद उन्हें आवास एव जीविका प्रदान करने के द्वारा करेगी।

वह सबसे गरीब लोगों तक पहुँचेगी जो बाढ़ की त्रासदी से उबरने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और उन्हें बाह्य सहायता प्रदान करेगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 November 2018, 16:22