आसिया बीबी आसिया बीबी 

आसिया बीबी जेल से रिहा

आसिया बीबी के वकिल सैफ उल मुलूक ने फ्राँस प्रेस एजेंसी को बतलाया कि आसिया बीबी जेल से रिहा कर किसी अज्ञात स्थान में रखा गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पाकिस्तान, बृहस्पतिवार 8 नवम्बर 2018 (रेई)˸ 47 वर्षीय आसिया बीबी पाँच बच्चों की माँ है, जिसपर साल 2010 में ईशनिंदा कानून के तहत गलत आरोप लगाकर उसे मृत्युदण्ड की सजा सुनायी गयी थी। आसिया बीबी ने गलत आरोप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को एक याचिका दायर किया था जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 31 अक्टूबर को उसपर लगे सभी आरोपों से उसे बरी कर दिया और अब बुधवार की रात उसे जेल से रिहा कर दिया गया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे किसी गुप्त स्थान में रखा गया है।  

मुहम्मद पैगम्बर का अपमान करने के गलत आरोप के कारण आठ सालों तक कैद के बाद पाकिस्तानी काथलिक महिला को जेल से रिहा किया गया। 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार वह एक विमान पर सवार होकर पाकिस्तान से जा चुकी है लेकिन वह कहाँ गयी यह अभी साफ नहीं है। रिहा किये जाने का आदेश पंजाब के मुल्तान जेल में बुधवार देर रात आया जहाँ आसिया को कैद किया गया था। 

आसिया बीबी के पति असिक मसीह ने अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा और इटली में अपने परिवार के लिए शरण की याचना की है यह कहते हुए कि पाकिस्तान में उनका रहना बहुत खतरनाक हो सकता है। विदेश मंत्री के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने फ्रांस प्रेस से कहा कि महिला अब भी पाकिस्तान में है।  

इटली से सहायता की मांग 

आसिया बीबी के बरी किये जाने पर व्यापक प्रदर्शन हुए थे। पाकिस्तान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए एक समझौता की घोषणा की थी जिसके अनुसार वह आसिया बीबी को देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं देगी। इस्लामिक चरमपंथियों ने प्रदर्शन के अंत की घोषणा इस शर्त पर की थी कि यदि समझौते को लागू नहीं किया गया तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे।  

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें एवं संत पापा फ्राँसिस दोनों ने इस मामले पर ध्यान दिया था। विगत फरवरी को संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन में आसिया बीबी के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने उसे साहसी शहीद महिला कहा था। 2010 में संत पापा बेनेडिक्ट ने उसकी रिहाई के लिए एक अपील जारी की थी।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 November 2018, 16:12