खोज

आसिया बीबी आसिया बीबी 

सुप्रीम कोर्ट ने आसिया बीबी को बरी कर दिया

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर को आसिया बीबी को ईशनिंदा के अभियोग से बरी कर दिया। आसिया बीबी एक ख्रीस्तीय महिला हैं जिनपर 2009 में ईशनिंदा का आरोप लगाकर, उन्हें गिरफ्तार किया गया था तथा निचली अदालत ने 2010 में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मौत की सजा के खिलाफ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आसिया बीबी को बरी कर दिया है।  

लाहौर में "पुनर्जागरण शिक्षा फाऊँडेशन" के शीर्ष अधिकारी जोसेफ नादीम ने वाटिकन इनसाईडर से कहा, "हम बहुत खुश हैं प्रभु ने आसिया बीबी एवं उसके करीब रहने वाले सभी लोगों की प्रार्थना सुन ली है। आज का दिन मनोहर है जिसको हम जीवनभर याद रखेंगे। न्याय को जीत मिली और अंततः एक निर्दोष को मुक्ति मिली है।"

आसिया बीबी को 2009 में पंजाब प्रांत के अपने गाँव इतनवाली से, पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब मुस्लिम महिलाओं से झगड़े में उसपर पैगम्बर मुहम्मद के अपमान का आरोप लगाया था।  

ईसाइयों के खिलाफ इस्लामी चरमपंथियों के प्रतिशोध का भय

मानव अधिकार कार्यकर्ताओं तथा ख्रीस्तीय समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है किन्तु इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के इस्लामिक दल तेहरीक-ए-लाबाईक के प्रमुख खादिम हुसाईन रिजवी ने आसिया बीबी की रिहाई के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। करीब 3 सौ से अधिक पुलिस कर्मी सुप्रीम कोर्ट की रक्षा पर तैनात किये गये हैं, साथ ही साथ अन्य संस्थानों तथा ख्रीस्तियों के महागिरजाघरों के आस-पास सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।   

आसिया के परिवार वालों से संत पापा की मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस ने फरवरी 2018 में आसीया बीबी के पति आशिक एवं उसकी बेटी आइशाम से मुलाकात की थी, जो "एड टू द चर्च इन नीड" (जरूरत में कलीसिया द्वारा सहायता) के अतिथि बनकर रोम आये थे। इस व्यक्तिगत मुलाकात में संत पापा ने आशिया बीबी के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया था। संत पापा ने आसिया बीबी की बेटी आइशाम से कहा था, "मैं अक्सर तुम्हारी माता की याद करता हूँ और उनके लिए प्रार्थना करता हूँ।" उनके पति ने संत पापा से प्रार्थना की मांग करते हुए कहा था, "संत पापा, मैं आपसे, ख्रीस्त से संयुक्त होकर मेरी पत्नी एवं अत्याचार से पीड़ित सभी ख्रीस्तियों के लिए प्रार्थना करने की मांग करता हूँ।" आसिया बीबी का साक्ष्य समाज उन लोगों के लिए एक उदाहरण है जो पीड़ा से डर जाते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 October 2018, 15:58