इंडोनेशिया के भूकंप और सुनामी से प्रभावित श्रेत्र इंडोनेशिया के भूकंप और सुनामी से प्रभावित श्रेत्र 

सुनामी पीड़ित इंडोनेशिया को इटली कलीसिया द्वारा मदद

कारितास इटली और कारितास अम्ब्रोसियाना ने केंद्रीय सुलावेसी प्रांत के प्रभावित लोगों के लिए कारितास इंडोनेशिया-करीना को € 130,000 की राशि दान दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इटली बुधवार 03 अक्टूबर 2018 (वाटिकन न्यूज) :  इंडोनेशिया के भूकंप और सुनामी से प्रभावित लोगों की मदद हेतु इटली की धर्मप्रांतीय काथलिक कारितास शामिल हो रहे हैं।  28 सितंबर को सेंट्रल सुलावेसी प्रांत पर 7.4 तीव्रता के भूकंप और सुनामी से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को मरे हुए लोगों की संख्या 1234 पहुँच गई थी।

इटली की काथलिक कलीसिया की सामाजिक शाखा कारितास इटली ने आपदा से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों के लिए 100,000 यूरो भेज दिया है।

सड़कों के टूटने और संचार लाइनों के कट जाने से बचावकर्ता कई स्थानों में पहुँच नहीं पाये थे। अब वे तटीय क्षेत्रों तक पहुंचने लगे हैं और मलवे से लोगों को निकालने का काम जारी है। बचावकर्ताओं ने अब तक तटीय शहर पालू पर अपना ध्यान केंद्रित किया है, जहाँ की आबादी 380,000 है और अन्य हार्ड-हिट क्षेत्रों की तुलना में पहुंचना आसान है।

इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति की अपील 

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरावो नुगरोहो ने जकार्ता में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। नुगरोहो ने कहा कि करीब 62,000 लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं। इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति जोकोवी विडोडो द्वारा अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील करने के बाद 25 से ज्यादा देश तुरंत मदद हेतु अपना हाथ बढ़ाया। हालांकि, उसमें से कुछ भूकंप क्षेत्र में पहुंचे हैं। परिस्थिति से हताश निवासियों ने मदद की भीख मांगी है। उन्होंने क्षतिग्रस्त दुकानों से भोजन और जरुरी सामान उठा लिया। बचे हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल, भोजन, बिस्तर और तिरपाल की बेहद आवश्यकता है।

उत्तर इटली के मिलान महाधर्मप्रांत की सामाजिक शाखा अम्ब्रोसियाना कारितास ने केंद्रीय सुलावेसी के प्रभावित लोगों के लिए शुरुआती राशि 30,000 यूरो आवंटित की है। रविवार को संत पापा फ्राँसिस द्वारा इन्डोनेशिया के पीड़ितों के प्रति एकजुटता की अपील के जवाब में इटली कलीसिया ने पहल की है।

धन का उपयोग कारितास इंडोनेशिया-करीना के माध्यम से मनाडो और मक्कासर धर्मप्रांत के स्थानीय कारितास द्वारा किया जाएगा जो आपदा क्षेत्र के सबसे नज़दीक है। कारितास इंडोनेशिया-करीना द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट के मुताबिक मंगलवार दोपहर, मक्कासर धर्मप्रांत की एक कारितास टीम, मरियम के निष्कलंक हृदय पल्ली से राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए पालू पहुंची।

अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के मुताबिक़ इस आपदा से लगभग 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लगभग दो लाख लोगों को तत्काल मदद की ज़रूरत है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 October 2018, 17:04