जर्मनी में एकत्रित धर्माध्यक्ष जर्मनी में एकत्रित धर्माध्यक्ष 

वाशिंगटन में मृत्युदंड के अंत का स्वागत

वॉशिंगटन सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा को समाप्त करने के फैसले के बाद अमेरिका के धर्माध्यक्षों ने निर्णय का स्वागत किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाशिंगटन, वाटिकन सिटी, बुधवार,17 अक्टूबर 2018 (रेई) : अमेरिका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के घरेलु न्याय और मानव विकास विभाग के अध्यक्ष एवं वेनिस, फ्लोरिडा के धर्माध्यक्ष फ्रैंक जे. देवेन ने वॉशिंगटन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया और मृत्युदंड को समाप्त करने के लिए कलीसिया के आह्वान को दोहराया।

'मृत्युदंड का वैश्विक उन्मूलन'

उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुप्रीम कोर्ट को राज्य में मौत की सजा कानून को समाप्त करने के अपने सर्वसम्मति से निर्णय लेने की सराहना की जानी चाहिए। अमेरिकी धर्माध्यक्षीय कांग्रेस 2015 को अपने संबोधन में,संत  पापा फ्राँसिस ने 'मृत्युदंड के वैश्विक उन्मूलन' के लिए यह कहते हुए आह्वान किया था, '“मुझे यकीन है और यही  सबसे अच्छा है, क्योंकि हर जीवन पवित्र है, हर इंसान एक सुयोग्य गरिमा से संपन्न है, और समाज केवल अपराधियों का पुनर्वास करा सकता है... न्यायसंगत और जरूरी सजा को आशा के आयाम और पुनर्वास के लक्ष्य से कभी भी बाहर नहीं करना चाहिए।”

अदालत की राय में, मृत्युदंड को 'अमान्य समझा गया था क्योंकि यह मनमाने ढंग से और नस्लीय पक्षपातपूर्ण तरीके से लगाया गया है।'  2005 में धर्माध्यक्षों द्वारा “जीवन की संस्कृति और मौत की सजा” में दिए गए मौत की सजा का विरोध करने के कारणों में से एक को चुना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 October 2018, 15:36