धर्मसभा से पहले युवाओं की सभा में संत पापा और प्रतिभागी धर्मसभा से पहले युवाओं की सभा में संत पापा और प्रतिभागी 

युवाओं की धर्मसभा में एशिया से 71 प्रतिभागी

सिनॉड की आधिकारिक सूची में तीन प्रतिनिधि अध्यक्ष - कार्डिनल लुई राफेल आई साको, कार्डिनल चार्ल्स माउग बो, एसडीबी और कार्डिनल जॉन रिबाट के साथ सात सहायक हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 19 सितम्बर 2018 (एशिया न्यूज) : वाटिकन में 3 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले धर्माध्यक्षों की 15वीं धर्मसभा में एशिया से 71 सदस्य भाग लेंगे। धर्मसभा की विषयवस्तु है-युवा, विश्वास एवं बुलाहटीय आत्मपरख। 

धर्मसभा की आधिकारिक सूची में तीन प्रतिनिधि अध्यक्ष - कार्डिनल लुई राफेल आई साको (इराक), कार्डिमल चार्ल्स माउग बो, एसडीबी (म्यांमार) और कार्डिनल जॉन रिबाट, एमएससी (पापुआ न्यू गिनी) के अलावे और सात सहायक हैं। (लेबनान से चार, भारत से दो और फिलीपींस से एक)

विभिन्न कलीसियाओं के प्रतिनिधि

पूर्वी काथलिक कलीसियाओं का प्रतिनिधित्व कॉप्टिक काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष इब्राहिम आइजक सेद्रक, ग्रीक मेलकाइट काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष युसुफ एब्सी और धर्माध्यक्ष जॉर्जेस बाकौनी द्वारा किया जाएगा। सिरो काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस यूसुफ III (यूनान), मारोनाइट कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेखारा बोउट्रोस अल-रही, मोन्सिन्योर जोसेफ नफ्फा और मेन्सिन्योर अब्दल्लाह एलियास जैदान, खलदेई कलीसिया के प्रधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुई राफेल आई साको, अर्मेनियाई काथलिक कलीसिया प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगरी पीटर XX (गैबोरियन), सिरो-मालाबार कलीसिया के कार्डिनल जॉर्ज एलेंचेरी, मोन्सिन्योर जोसेफ पांडारसेरिल और मोन्सिन्योर जोसेफ पाम्प्लेनी और सिरो-मलंकरा कलीसिया के कार्डिनल बेसिलियोस क्लीमिस थॉटंकल धर्मसभा के भाग लेंगे।

धर्मसभा में बांग्लादेश, चीन (ताइवान), कोरिया, फिलीपींस, जापान, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, कज़ाकिस्तान, लाओस और कंबोडिया, मलेशिया-सिंगापुर-ब्रुनेई, म्यांमार, अरब देशों, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, पूर्वी तिमोर और वियतनाम की कलीसिया के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

परमधर्मपीठ की ओर से नियुक्त सदस्य

धर्मसभा के चार सदस्य म्यांमार के कार्डिनल बो, पापुआ न्यू गिनी के कार्डिनल रिबाट, लाओस के लिंग मांगखनेकून और येरूसेलम के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष पिज्जाबल्ला परमधर्मपीठ की ओर से नियुक्त किये गये हैं।

विशेष सचिव के सहयोगी 

दो पुरोहित विशेष सचिव के सहयोगी हैं, लेबनान के अरबी फाउंडेशन (मारोनाइट कलीसिया) के यूओएसीएटी के प्रमुख मोन्सिन्योर टौफिस बो हदीर और फिलीपींस के डॉन बोस्को एजुकेशनल सेंटर, प्रचारकों के प्रेरितिक देखभाल कार्यालय प्रभारी फादर रेनातो डे गुजमान एसडीबी।

धर्मसभा में 12 सुनने वाले हैं उनमें से एक दानिग-हेबेइ (चीन) की सिस्टर तेरेसिना हैं। वे मातेर एकलेसिया मिशनरी विश्वविद्यालय, कास्टेल गंडोल्फो में धर्मशास्त्र का अध्ययन कर रही हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 September 2018, 15:23