एशियाई खेल में विजयी भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेल में विजयी भारतीय खिलाड़ी 

पहला राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 19 से 25 अक्टूबर को

भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा आयोग (सीसीबीआई) द्वारा, अक्टूबर में दिल्ली में पहला राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

काथलिक युवा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेर्सिवल हॉल्ट ने मैटर्स इंडिया को बतलाया कि नई दिल्ली के निकट गुड़गाँव में 19 से 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सम्मेलन में 132 धर्मप्रांतों के करीब 500 से अधिक युवा भाग लेंगे।

उन्होंने कहा, "यह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा क्योंकि हमें लगता है कि हम अधिक से अधिक युवाओं को सीसीबीआई के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करें।"

सम्मेलन का महत्व

सम्मेलन का महत्व बतलाते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैथोलिक युवा सम्मेलन हर तीन सालों में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों के संरक्षण में सिरोमलांकरा, सिरोमालाबार एवं लातीनी धर्मप्रांतों के युवाओं के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर को होने वाला सम्मेलन पहले से हो रहे सम्मेलन की तरह नहीं होगा। इसके खर्च को कम करने का प्रयास किया जाएगा तथा युवा नेताओं को अधिक प्रभावशाली बनाने की कोशिश की जाएगी। इसे हर साल आयोजित किया जाएगा।

मूल तर्क है तीन साल में एक बार आयोजित सम्मेलन में भारत के धर्मप्रांतों के केवल पांच से दस काथलिक युवाओं के भाग लेने के बजाय, अधिक युवाओं को अवसर दिया जाए। प्रथम राष्ट्रीय युवा सम्मेलन हेतु नामांकन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के लिए योजनाएँ बन चुकी हैं।

सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रम

हॉल्ट ने बतलाया कि युवा लीडरों को दलों में विभक्त किया जाएगा। उन्हें कार्यशाला पर आधारित वाद-विवाद में संलग्न किया जाएगा ताकि वे सम्मेलन के दौरान उसकी विषयवस्तु के आधार पर कार्य योजना तैयार कर सकें। सम्मेलन की विषयवस्तु होगी, "युवाओं के जीवन, उनके विश्वास तथा उनकी बुलाहटीय आत्मजाँच।"

सम्मेलन में आज के युवाओं की वास्तविकता पर आधारित कार्यशाला होंगे जिसमें विभिन्न विषयों पर जवाब ढूँढ़ने का प्रयास किया जाएगा, खासकर, रोम में आगामी अक्टूबर माह में होने वाले सिनॉड की विषयों पर। युवाओं पर सिनॉड 3 से 28 अक्टूबर को वाटिकन में आयोजित की गयी है जिसकी विषयवस्तु है, "युवा, विश्वास एवं बुलाहटीय आत्मजाँच।"

हॉल्ट ने कहा कि हम इसमें युवाओं की वास्तविकता को समझने का प्रयास करेंगे एवं युवा लीडरों को उनके सावालों का उत्तर खोजने में मदद देंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 August 2018, 16:47