वाटिकन में मिस्सा अर्पित करते हुए संत पापा फ्राँसिस वाटिकन में मिस्सा अर्पित करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

डबलिन में संत पापा के मिस्सा के लिए 500,000 टिकट बुक

परिवारों की विश्व बैठक के अवसर पर रविवार 26 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस डबलिन में फीनिक्स पार्क में पवित्र यूखारिस्त समारोह का अनुष्ठान करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

परिवारों की विश्व बैठक  के अवसर पर रविवार 26 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस डबलिन में फीनिक्स पार्क में पवित्र यूखारिस्त समारोह का अनुष्ठान करेंगे। इसमें समारोह में भाग लेने हेतु 500 हजार टिकट उपलब्ध कराए गए थे जो सभी बुक हो गये हैं।"मीडिया केंद्र" द्वारा ज्ञात सूचनानुसार टिकट 25 जून से ही इंटरनेट द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।

परिवार का महत्व

इतनी बड़ी संख्या में विश्वासियों की सदस्यता को देखते हुए, इस बैठक के महासचिव, फादर तिमोथी बार्टलेट ने कहा,"यह आश्चर्य की बात नहीं है कि यह अविश्वसनीय रूप से महान रुचि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। संत पापा फ्राँसिस परिवार और कलीसिया के बारे जो कहते हैं उसे लोग पसंद करते और स्वीकार करते हैं।" इस संगठनात्मक चरण में, फादर बार्टलेट ने "पारिवारों के परिवार के रूप में शामिल होने और इस अविश्वसनीय घटना का आनंद लेने हेतु एक दूसरे की मदद करने के लिए आमंत्रित किया। उदाहरण के लिए, उन्होंने "पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने और सड़कों पर यातायात" को कम करने के लिए समारोह आयोजन किये गये स्थानों तक पहुंचने के लिए बसों और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण

फादर बार्टलेट ने कहा कि जो लोग फीनिक्स पार्क में पवित्र मिस्सा के लिए टिकट पाने में असफल रहे हैं, उनके लिए सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी ताकि जो लोग व्यक्तिगत रूप से भाग लेने में असफल हैं, वे भी इस समारोह का हिस्सा महसूस कर सकें। परिवारों की विश्व बैठक में 116 देशों से परिवार भाग लेने आ रहे हैं। पवित्र मिस्सा में भाग लेने वालों में से आधे से अधिक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे और किशोर हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 July 2018, 17:39