खोज

पाकिस्तान चुनाव मतदान पाकिस्तान चुनाव मतदान 

कलीसिया द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रार्थना की अपील

बुधवार 25 जुलाई को पाकिस्तान के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया स्थानीय समय अनुसार प्रातः 8 बजे शुरु हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लाहौर, बुधवार 25 जुलाई 2018 (उकान) : पाकिस्तान में काथलिक कलीसिया ने स्थानीय अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि आम चुनाव 25 जुलाई को पूरे देश में स्वतंत्र और न्याय संगत ढंग से आयोजित किया जाए। पाकिस्तान में काथलिक कलीसिया के मानवाधिकार संगठन और न्याय और शांति हेतु गठित राष्ट्रीय आयोग (एनसीजेपी) ने कहा कि काथलिक कलीसिया लोकतंत्र और सभी लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करती है।

महाधर्माध्यक्ष अरशाद द्वारा प्रार्थना की अपील

इस्लामाबाद-रावलपिंडी धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ अरशाद, एनसीजेपी के राष्ट्रीय निदेशक फादर इमानुएल यूसुफ और कार्यकारी निदेशक सेसिल शेन चौधरी द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया, "हम उम्मीद करते हैं कि आम चुनाव के दौरान सभी पर्यवेक्षक, नागर समाज कार्यकर्ता और स्वयंसेवक निष्पक्ष रूप से अपनी भूमिका अदा करेंगे।"

आयोग द्वारा सभी से अपना वोट डालने का आग्रह

एनसीजेपी निदेशक ने कहा, "उदासीनता और व्यक्तिगत हितों के निर्धारण की वजह से लोकतंत्र क्षतिग्रस्त होता है। देश में सही लोगो का चुनाव हो जिससे देश में लोगों को सुरक्षा,शिक्षा और मानव मूल्यों को बढावा मिले।” महाधर्माध्यक्ष अरशाद ने भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रार्थना की है, जिससे कि लोग स्वतंत्र रुप से बिना डरे अपना वोट डाल सकें।

पाकिस्तान के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया स्थानीय समय अनुसार प्रातः 8 बजे शुरु हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

क़्वेटा में धमाका, 31 लोग मारे गये

बीबीसी उर्दू संवाददाता मोहम्मद काज़िम के अनुसार पाकिस्तान में इस समय राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली के लिए मतदान जारी है। इसी दौरान क़्वेटा में आम चुनावों के लिए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के नज़दीक हुए धमाके में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं। ये धमाका पूर्वी बाईपास पर बनाए गए मतदान केंद्र के क़रीब हुआ।

सोल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग़ ने बीबीसी से बात करते हुए 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और बताया कि धमाके में 28 लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं। धमाके में मरने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पीपीपी के पार्टी कैंप में धमाका

वहीं, सिंध प्रांत के लाड़काना में पीपल्स पार्टी के पोलिंग कैंप के बाहर धमाके में तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं। बीबीसी उर्दू संवाददाता रियाज़ सोहैल के मुताबिक़, लाड़काना के शाह मुहम्मद पोलिंग स्टेशन के बाहर बने पीपीपी के पार्टी कैंप में धमाका हुआ था। जख़्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है और पीपीपी का कहना है कि यह चरमपंथी का मामला हो सकता है।

पाकिस्तान में केंद्रीय और प्रांतीय असेंबली के चुनाव जारी हैं। पाकिस्तान में केंद्रीय असेंबली के लिए 270 सामान्य सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव में 95 पार्टियों की 11,676 उम्मीदवार मैदान में हैं। चारों सूबों और केंद्रीय राजधानी में रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ 59 लाख 55 हज़ार 409 है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 July 2018, 16:21