भारतीय परिवार भारतीय परिवार  

दिल्ली में 3 बहनों की भूख से संदिग्ध मौत

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत की ख़बर ने सनसनी फैला दी

जूलयट क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत की ख़बर ने सनसनी फैला दी है। आशंका है कि तीनों बहनों की मौत भूख की वजह से हुई है। घटना के बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

तीनों बहनें नाबालिग

बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे तो लड़कियां बेहोश थीं, जबकि घर में मौजूद उनकी मां को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। पड़ोसी के सहयोग से उन्हें किसी तरह लालबहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाली बच्चियों की पहचान शिखा (8) मानसी (4) और 2 साल की पारुल के रूप में हुई है। बच्चियों का पिता भी मंगलवार की सुबह से लापता है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से वह घर से काम ढूंढने के लिए निकला था। जबकि मां मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।

मौत का कारण

घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने तीनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि तीनों बच्चियों के पेट बिल्कुल खाली थे। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि तीनों बच्चों की मौत की वजह कुपोषण और भुखमरी हो सकती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 July 2018, 15:35