संत पापा फ्राँसिस और कार्डिनल ग्रेसियस संत पापा फ्राँसिस और कार्डिनल ग्रेसियस 

डबलिन में विश्व परिवार सम्मेलन : “परिवारों के परिवार के रुप में

कार्डिनल ग्रेसियस, संत पापा फ्राँसिस के सलाहकारों में से एक और एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष परिवारों की विश्व बैठक के दौरान "परिवारों के परिवार के रूप में कलीसिया" विषय पर चर्चा करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस आयरलैंड की राजधानी डबलिन में  अगले महीने आयोजित होने वाले परिवारों की 9वीं विश्व बैठक के दौरान मुख्य अनुष्ठाताओं में से एक होंगे।

कार्डिनल ग्रेसियस, संत पापा फ्राँसिस के सलाहकारों में से एक और एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष भी हैं। वे परिवारों की विश्व बैठक के दौरान "परिवारों के परिवार के रूप में कलीसिया" विषय पर चर्चा करेंगे।  

21 से 26 अगस्त को डबलिन में विश्व परिवार सम्मेलन के समारोहों का आयोजन  परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा की गई है। परिवारों की विश्व बैठक 1994 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा उद्घाटन की गई थी और तब से हर तीन साल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।

डबलिन के लिए चुना गया विषय "परिवार का सुसमाचार : दुनिया की खुशी के लिए" है।

एशिया से,  म्यांमार यांगून के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स माउंग बो, एसडीबी, "हमारे सामान्य घर की देखभाल: क्यों हमारे परिवार के भविष्य के लिए परिवार मायने रखता है," पर भाषण देंगे।  फिलीपींस मनिला के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल लुइस एंटोनियो तागले, "जीवन चुनें: संत पापा फ्राँसिस की 'फेंकने' की संस्कृति" और "विश्वास को पुन: जागृत करने के लिए ‘यूकाट’ नए सुसमाचार प्रचार का साधन" विषय पर बोलेंगे।

फिलीपींस के ‘कपल फोर ख्राईस्ट’ दम्पति रोसा और लौरो क्यूटो "येसु की ओर नजर : विवाह के प्रति वचनबद्धता खुशी का मार्ग” विषय को प्रस्तुत करेंगे।

नाबालिकों के संरक्षण हेतु गठित परधरमपीठीय आयोग के फिलीपींस के प्रोफेसर गेब्रियल डी-लीको, "दुनिया भर में बच्चों और कमजोर वयस्कों की रक्षा" पर और सिंगापुर के डैनियल और शेली ई वैश्विक विवाह मिलन,(मैरेज एनकाउन्टर) "संत पापा फ्राँसिस, पारिवारिक जीवन में प्यार की वास्तविकता : जब थाली टकराती है" विषय को प्रस्तुत करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 July 2018, 16:00