खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

बुजूर्गों के करीब रहने में ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है

बुढ़ापे में कई लोगों को अकेलेपन के कठिन दौर से गुजरना पड़ता है। यह दर्द और भी अधिक पीड़ादायक हो जाता है जब परिवार के लोग मान लेते हैं कि अकेलापन बुजुर्गों की अपरिहार्य विशेषता है। जबकि बुजुर्गों के करीब रहने, परिवार, समाज एवं कलीसिया में उनकी भूमिका को स्वीकार करने से, हम रूथ की तरह ईश्वर के आशीर्वाद प्राप्त करेंगे!

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 मई 2024 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने बुजूर्गों का साथ देने का प्रोत्साहन दिया है क्योंकि इस अवस्था में उन्हें मदद की आवश्यकता अधिक होती है।

उन्होंने 14 मई के एक्स संदेश में लिखा, “हम सभी इस विचार के आदी हैं कि अकेलापन बुजुर्गों की अपरिहार्य विशेषता है। इसके बजाय रूथ हमें सिखाती है कि "मुझे मत छोड़ो" की दलील के जवाब में, यह कहना संभव है, दादा-दादी और बुजुर्ग"मैं आपको नहीं छोड़ूंगी!"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 May 2024, 17:29